Stephanie McMahon Slap WWE Legends: WWE में ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड के पद पर तैनात हैं. उनके एरा में जबरदस्त काम हो रहा है. बीच-बीच में उनकी पत्नी स्टेफनी मैकमैहन भी रिंग में दिख जाती हैं. वह 1998 से 2023 के बीच WWE में अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. बतौर रेसलर भी स्टेफनी ने जबरदस्त काम किया. उनकी कुछ स्टोरीलाइन काफी फेमस रही, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. स्टेफनी ने अपने करियर में कुछ खास मोमेंट रिंग में दिए हैं. उन्हें स्टार्स को रिंग में थप्पड़ मारने के लिए भी जाना जाता था. यहां हम आपको WWE के 3 दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्हें मैकमैहन खतरनाक थप्पड़ जड़ चुकी हैं.
रोमन रेंस
रोमन रेंस WWE के बड़े स्टार बन चुके हैं. स्टेफनी मैकमैहन उन्हें भी खूब थप्पड़ मार चुकी हैं. 2015 में रोमन की जबरदस्त राइवलरी ट्रिपल एच के साथ हुई थी. Survivor Series 2015 में द गेम की वजह से रेंस को शेमस के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा. TLC 2015 में भी रेंस को हार मिली. इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच पर जानलेवा हमला किया था. Raw के एपिसोड में रेंस से स्टेफनी ने माफी मांगने के लिए कहा. बदले में रेंस ने मैकमैहन की बेइज्जती कर दी. रोमन ने स्टेफनी और उनके परिवार को बदनाम कह दिया. उनकी बाद सुनकर मैकमैहन गुस्सा हो गईं. उन्होंने रेंस को आठ थप्पड़ मार दिए. रेंस और स्टेफनी के इस खास सैगमेंट को आज भी याद किया जाता है.
द रॉक
WrestleMania 31 में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का सैगमेंट हुआ. इस दौरान द रॉक ने भी आकर अपनी बात रखी. स्टेफनी ने रॉक को उनके रिंग से जाने के लिए कहा. मैकमैहन ने रॉक को जबरदस्त थप्पड़ लगाकर सभी को हैरान भी कर दिया था. हालांकि, रॉक ने भी इसका जवाब दिया. वह रिंगसाइड में गए और उन्होंने रोंडा राउजी को बुलाया. दोनों रिंग में गए. रॉक ने ट्रिपल एच के ऊपर हमला किया. वहीं राउजी ने स्टेफनी का हाथ मोड़कर उन्हें रिंग के बाहर कर दिया. राउजी ने इसके बाद ही WWE में अपना डेब्यू किया था.
बतिस्ता
बतिस्ता ने कुछ साल पहले रेसलिंग को अलविदा कह दिया लेकिन WWE में उनका भी बहुत बड़ा नाम है. रिंग में उनके द्वारा किए गए कारनामों को कोई नहीं भूल सकता है. WrestleMania 30 से पहले WWE में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले. बतिस्ता को हील टर्न लेना पड़ा. वहीं फैंस के विरोध के कारण डेनियल ब्रायन टाइटल रेस में शामिल हो गए. ट्रिपल एच और ब्रायन का मैच बुक किया गया. शर्त यह थी कि जो भी मुकाबला जीतेगा उसे WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाएगा. इससे पहले 24 मार्च, 2014 को हुए Raw के एपिसोड में ऑर्टन, बतिस्ता और स्टेफनी मैकमैहन का सैगमेंट हुआ. बतिस्ता और और स्टेफनी के बीच काफी बहस हुई. बाद में स्टेफनी ने बतिस्ता को खतरनाक थप्पड़ भी मार दिया.
ये भी पढ़ें:-‘फेल हो गया’- John Cena ने WWE में अपने विवादास्पद हील रन पर तोड़ी चुप्पी, अफसोस जताकर किया हैरान