---विज्ञापन---

WWE

John Cena-Goldberg के बाद 3 WWE दिग्गज जिन्हें 2026 में Gunther रिटायर कर सकते हैं

WWE में 2025 में गुंथर ने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर कर अपने करियर में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. 2026 में भी वो कुछ दिग्गजों को रिटायर कर अपना दबदबा कायम कर सकते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 16, 2025 16:08
इन WWE दिग्गजों को गुंथर कर सकते हैं रिटायर
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Gunther: गुंथर के लिए WWE में 2025 बेस्ट रहा है. उन्होंने इस साल गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे दिग्गजों को रिटायर किया है. जुलाई में उन्होंने गोल्डबर्ग के साथ मैच लड़कर उन्हें हराया था. हाल ही में 13 दिसंबर को गुंथर ने सीना को टैपआउट कर उन्हें मात दी थी. सीना हार के साथ रिटायर हुए. 2026 के लिए भी गुंथर के लिए ट्रिपल एच ने बड़े प्लान बनाए होंगे. कुछ स्टार्स अगले साल रिटायर होने वाला हैं. यहां हम तीन WWE दिग्गजों की बात करेंगे जिन्हें 2026 में गुंथर रिटायर कर सकते हैं.

एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने ऐलान कर दिया है कि वो 2026 में रिटायर हो जाएंगे. जाहिर सी बात है कि ट्रिपल एच ने उनके लिए भी खास रिटायरमेंट टूर प्लान किया होगा. स्टाइल्स को भी गुंथर रिटायर कर सकते हैं. 15 दिसंबर 2025 को Raw के एपिसोड में बैकस्टेज गुंथर और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हुआ था. गुंथर ने वहां पर सीना का एक्शन करते हुए एजे पर निशाना साधा था. कंपनी ने ये टीज कर दिया है कि स्टाइल्स को भी गुंथर ही रिटायर करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-8 WWE सुपरस्टार्स जिनकी चैंपियनशिप पर लटकी तलवार, बहुत जल्द खत्म हो सकती है बादशाहत

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर

हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन सीना ने कहा था कि अगले साल समरस्लैम 2026 में ब्रॉक लैसनर रिटायरमेंट ले सकते हैं. ब्रॉक का भी WWE में ऐतिहासिक करियर रहा है. वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. गुंथर और लैसनर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. लैसनर अब अपना आखिरी मैच अगले साल गुंथर के खिलाफ लड़ सकते हैं. दोनों के बीच मुकाबले से कंपनी को भी बिजनेस के मामले में काफी फायदा होगा.

क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको ने WWE में कई साल तक काम किया. उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. पिछले कुछ साल में उन्होंने AEW में जलवा दिखाया. कहा जा रहा है कि अब WWE में दोबारा जैरिको की एंट्री होने वाली है. रॉयल रंबल 2026 में वो आ सकते हैं. जैरिको भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. 2026 में वो भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. गुंथर उन्हें भी रिटायर करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-खतरनाक चोट के कारण मेगास्टार अनिश्चितकाल के लिए WWE से हुए बाहर, अधर में लटका करियर!

First published on: Dec 16, 2025 04:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.