Women’s World Cup Semifinal, IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में आज यानी गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग स्टेज में अपने सभी मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है, जबकि भारतीय टीम चौथे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकती है.
1. स्मृति मंधाना
भारतीय स्टार ओपन स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में है और महिला वर्ल्ड कप 2025 के कई मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है. मंधाना टूर्नामेंट में अब तक खेले 7 मैचों में 365 रन ठोक चुकी है, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतकिय पारी शामिल है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा था. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. मंधाना अकेले अपने दम पर भारत को जीत दिलाने का दम रखती हैं. अगर सेमीफाइनल में मंधाना का बल्ला चला तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है.
2. एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था और 142 रनों की तूफानी पारी खेलकर कंगारू टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें हाल ही में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके खेलने पर संशय बना हुआ था. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सेमीफाइनल के लिए फिट हो जाएंगी. एलिसा हीली सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगी.
3. दीप्ति शर्मा
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक 15 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं. बीच के ओवरों में अहम विकेट लेने और रनों पर लगाने की उनकी क्षमता ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप को बर्बाद कर सकती है. इसके साथ दीप्ति निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से रन बनाकर भारत को जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकती है. टीम को भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- ICU से निकलने के बाद आया श्रेयस अय्यर का पहला बयान, इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट
4. एलिस पेरी
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी अपने बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदलने का दम रखती हैं. पेरी के पास नॉकआउट मुकाबलों का अच्छा-खासा अनुभव है, जिससे वो ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी सकती हैं. भारतीय टीम को इनसे बचकर रहना होगा.
5. एनाबेल सदरलैंड
ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रही हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 13 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं. सदरलैंड की स्पीड और नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी किसी भी बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर सकती है. इसके अलावा, वो नीचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती प्रदान कर सकती है.










