T20 World Cup 2024 WI vs SA: विश्व कप में आज मेजबान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ का था। बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका अब विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम अब विश्व कप से बाहर हो गई है।
सेमीफाइनल में पहुंची ये 2 टीमें
टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम इंग्लैंड रही थी। इंग्लैंड ने यूएसए को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं अब साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप-2 से अब सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमें मिल चुकी हैं।
South Africa eliminates West Indies to book their semi-final spot in the #T20WorldCup2024! 🙌🏻
Onto #𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐑𝐢𝐯𝐚𝐥𝐫𝐲 NOW 👉 #AUSvIND, TODAY at 6 PM where Australia faces an elimination threat in the Group 1 of 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 only on Star Sports Network! pic.twitter.com/xZwFeqsgb1
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
ये 2 टीमें हो गईं बाहर
इस विश्व कप की मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों ही देशों की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ये दोनों ही टीम ग्रुप-2 में शामिल थी। यूएसए को इंग्लैंड ने बाहर कराया था तो वहीं वेस्टइंडीज के साउथ अफ्रीका ने बाहर कराया है।
The curse continues, no host nation ever winning the T20 World Cup.
West Indies out of Tournament, South Africa Qualifies for the Semifinal pic.twitter.com/ksjsUcoOyV
— Dheeraj Singh (@Dheerajsingh_) June 24, 2024
ये भी पढ़ें:- WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, वेस्टइंडीज का सफर हुआ खत्म
A massive moment in the game, Russel is heart broken, West Indies fans are heart broken!
Russel was looking so so good and then a screamer of a runout from Nortje, well done Nortje. Well done RSA.
They played like a top side tonight, captain Markram is rewriting history. pic.twitter.com/po8FvzIJbQ
— Rajiv (@Rajiv1841) June 24, 2024
अब इन दो टीमों में छिड़ी जंग
ग्रुप-1 से टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं बांग्लादेश लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जंग छिड़ी है। इन दोनों ही टीमों को अपने-अपने मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया और अफगानिस्तान का बांग्लादेश से होगा।
ये भी पढ़ें:- Video: अफगानिस्तान जीता तो भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका कटेगा पत्ता? जान लें समीकरण
ये भी पढ़ें:- 7 गेंद..0 रन..5 विकेट, ये है तेज गेंदबाजी का खौफ, इंग्लैंड ने USA की बल्लेबाजी को ऐसे मिट्टी में मिलाया