T20 World Cup 2024 IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाना है। दोनों टीमें पहली बार विश्व कप के फाइनल में भिड़ने वाली है। वैसे तो आईसीसी ने टी20 विश्व कप के फाइनल की तारीख 29 जून रखी थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये फाइनल मुकाबला आज यानी 29 जून को नहीं बल्कि 30 जून को हो सकता है। जिसकी बड़ी वजह सामने आई है।
फाइनल पर बारिश का खतरा
इस टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट पर बारिश का साया रहा है। कई लीग मुकाबले भी बारिश के चलते रद्द हुए थे। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी बारिश देखने को मिली थी। इसके बाद अब फाइनल मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल के दौरान बारिश के 78 फीसदी चांस है। हालांकि फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है।
India vs South Africa Finals Weather Update : High chances of Rain interruptions in intervals tomorrow in Bridgetown, Barbados. However there will be whole day for the match so we can definitely expect result tomorrow without any chances of washout 👍 #INDvsSA pic.twitter.com/dOvd94sSeE
— Vizag Weatherman@AP (@KiranWeatherman) June 28, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तोते ने की फाइनल मैच की भविष्यवाणी, चोंच से चुना विनर का नाम
रिजर्व डे पर हो सकता है फाइनल
सोशल मीडिया पर बारबाडोस में हो रही भारी बारिश के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। बीते कई दिनों से बारबाडोस में बारिश हो रही है। बारिश के चलते अगर आज फाइनल मैच नहीं खेला जाता है तो फिर ये मैच रिजर्व डे पर 30 जून को खेला जाएगा। दरअसल फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने अलग नियम बनाया है। फाइनल मैच के लिए 190 मिनट एक्सट्रा रखे गए हैं। यानी अगर मैच के पहले से ही बारिश शुरू हो जाती है तो 190 मिनट तक इंतजार किया जाएगा, अगर तब भी बारिश नहीं रुकती है तो फिर ओवर कटने शुरू हो जाएंगे।
HEAVY RAIN IN BARBADOS. 🌧️
– We’ve a Reserve Day for the Final. (Revsportz).pic.twitter.com/dmCnirETxv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2024
ट्रॉफी पर टीम इंडिया की नजर
भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका भी इस टूर्नामेंट में अजेय है। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप फाइनल में तीसरी और साउथ अफ्रीका ने पहली बार जगह बनाई है। साल 2007 में पहली बार टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: बारबाडोस की पिच पर कितने बन सकते हैं रन, टॉस का क्या रहेगा रोल?
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: बारबाडोस में भारी बारिश, फाइनल पर आया सबसे बड़ा अपडेट