---विज्ञापन---

T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति

Arshdeep Singh Press Conference: Team India के स्टार स्पिनर अर्शदीप सिंह ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा से इजाजत मिलते ही वह नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 13, 2024 18:59
Share :
Team India in T20 WC
Team India in T20 WC

Arshdeep Singh Press Conference: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार 3 जीत दर्ज कर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ मुकाबले जीते हैं। हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया की चिंता बनी हुई है। विराट दूसरे स्थान पर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने की मांग लगातार हो रही है। इस बीच अर्शदीप सिंह के एक बयान से संकेत मिला है कि टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है।

विराट-रोहित हैरान

दरअसल, यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला था। अर्शदीप ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अर्शदीप न केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप जसप्रीत बुमराह से पहले बल्लेबाजी के लिए आए और 13 गेंदों में 1 चौका जड़कर 9 रन ठोक डाले। अर्शदीप इतने ज्यादा कॉन्फिडेंस में थे कि विकेटों को छोड़कर बल्लेबाजी करने लगे। उन्हें बेखौफ बल्लेबाजी करते देख विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैरान रह गए। अक्सर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले अर्शदीप आगे भी नौवें नंबर पर ही खेलते नजर आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा से पूछकर उतरा था

अर्शदीप सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जस्सी भाई मुझसे पहले बल्लेबाजी के लिए जाने वाले थे, लेकिन मैंने कप्तान रोहित शर्मा से इसके बारे में पूछा। मैं उनसे पूछकर ही नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए गया था। वे इससे थोड़े हैरान हुए, लेकिन मैंने उनसे कह दिया कि आप भले ही कुछ भी कहें, मैं पहले बल्लेबाजी के लिए उतरूंगा। मैंने उनसे कह दिया है कि अब मैं नौवें नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए जाऊंगा। मैं पिछले मैच में काफी तेज गेंदों का सामना कर चुका हूं।

विक्रम राठौर से सीख रहे बल्लेबाजी के गुर

अर्शदीप ने आगे कहा कि अब यही प्लान हैं। अर्शदीप ने आगे अपनी बल्लेबाजी के लिए कॉन्फिडेंस दिखाया। उन्होंने कहा कि चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, आप हमेशा बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं। अर्शदीप ने ये भी खुलासा किया कि वह बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से इसके गुर सीख रहे हैं। अर्शदीप का कहना है कि आपको बस सीखते रहना है। पता नहीं कब टीम को आपसे रनों की जरूरत पड़ जाए। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ महज 6 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अर्शदीप के इन रनों का टीम इंडिया की जीत में बड़ा प्रभाव पड़ा।

ये भी पढ़ें: सुपर-8 में इस दिग्गज टीम से होगा भारत का मुकाबला, 2 बार भारतीय टीम को मिली है शिकस्त 

ये भी पढ़ें: सुपर-8 में इस दिग्गज टीम से होगा भारत का मुकाबला, 2 बार भारतीय टीम को मिली है शिकस्त 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 13, 2024 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें