Ishan Kishan: भारतीय टीम से दूर चल रहे ईशान किशन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ईशान फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा ले रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. 14 दिसंबर को भी उन्होंने अपने बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले ईशान लगातार अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है.
ईशान ने खेली धांसू पारी
झारखंड की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे ईशान किशन ने कमाल कर दिया. उन्होंने 30 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.
इससे पहले ईशान किशन इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से रंग जमा चुके हैं. उन्होंने इससे पहले पंजाब के खिलाफ 47, तमिलनाडु के खिलाफ 2, उतराखंड के खिलाफ 21, सौराष्ट्र के खिलाफ 93 और त्रिपुरा के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी. अब तक वह 6 मैच में 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन
2 साल से दूर
भारत की ओर से ईशान किशन ने आखिरी बार साल 2023 में खेला था. वे वनडे विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थे. लेकिन साल 2024 और 2025 उनके लिए खराब रहा, क्योंकि किशन इन 2 सालों में भारतीय टीम का हिस्सा किसी भी प्रारूप में नहीं बन सके. अब तक भारत के लिए उन्होंने 2 मैचों में 78 रन बनाए हैं. इसके अलावा 27 वनडे मैच में उन्होंने 42.40 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं. वहीं भारत के लिए 32 टी-20 मैच में उन्होंने 25.67 की औसत के साथ 796 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें- 25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?










