India vs Bangladesh Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही भी साबित होता दिखा। दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान से खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला है। मैच के पहले दिन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद गिल पर फैंस जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम को गिल से लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक बार उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया।
गिल हुए फ्लॉप, भड़क उठे फैंस
शुभमन गिल पर सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। दलीप ट्रॉफी में भले उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन फिर भी उनको इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। लेकिन पहले ही दिन पहले ही सेशन में गिल महज 8 गेंद ही खेल पाए। जिसमें उनके बल्ले से एक भी अच्छा शॉट देखने को नहीं मिला। 8 गेंदों का सामना करने के बाद भी गिल अपना खाता नहीं खोल पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
Gill dismissed for a duck. pic.twitter.com/MbdUN5fX3p
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2024
---विज्ञापन---
Shubman Gill proves me right everyday that he is Babar Azam of Indian Cricket who is playing in team just because of heavy PR investment and not because of his performance !! pic.twitter.com/jdrLE0wjG7
— Rajiv (@Rajiv1841) September 19, 2024
गिल का खराब प्रदर्शन देखकर फैंस टेस्ट टीम में रुतुराज गायकवाड़ को शामिल करने की मांग उठा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, इसलिए रुतुराज, गिल से बेहतर है। कई यूजर्स का कहना है कि गिल को अब टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।
THAT’S WHY RUTURAJ GAIKWAD BETTER THAN HIM
— ` (@kurkureter) September 19, 2024
ये भी पढ़ें:- भारत-बांग्लादेश के बीच पहले ही मैच में टूट गया 42 साल का रिकॉर्ड, देखें ये आंकड़ा
SHUBMAN GILL LAST 10 TEST INNINGS
23
0
34
104
0
91
38
52*
110
03 🦆🦆🦆 IN LAST 10 INNINGS
— CRICKET STATS (@fantasy1Cricket) September 19, 2024
फिलहाल खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। क्योंकि टीम इंडिया पहले सेशन में ही अपने तीन बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को विकेटों को खो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Hasin Jahan की बोल्ड तस्वीरों पर भड़के फैंस, बोले-अगर तुम शामी की वाइफ न होती तो…