Women T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर को हो रहा है। उससे पहले वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड की महिला टीम के साथ हुआ। इस मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप से पहले स्कॉटलैंड जैसी अपने से कमजोर टीम से हार के बाद पाकिस्तान टीम की किरकरी हो रही है। स्कॉटलैंड की बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
टी20 विश्व कप 2024 से पहले खुली पाक की पोल
वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे। वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान का टॉप बॉर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। जिससे टीम की तैयारियों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि मुनीबा और ओमैमा ने टीम के लिए अच्छी साझेदारी की थी। ओमैमा ने इस मैच में 30 तो मुनीबा ने 27 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- SL vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli पर भारी पड़े केन विलियमसन, छोटी सी पारी से बनाया रिकॉर्ड
स्कॉटलैंड ने आसानी से हासिल किया टारगेट
मैच में 133 रन के लक्ष्य को स्कॉटलैंड की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था। स्कॉटलैंड ने वॉर्म अप मैच को 18 ओवर में महज 2 विकेट खोकर जीत लिया था। स्कॉटलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सारा ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा होर्ले ने 48 रन बनाए। स्कॉटलैंड ने इस मैच को 12 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत लिया था।
Warm-up match – ICC Women’s T20 World Cup 2024
Scotland Women beat Pakistan Women by 8 wickets.
Pakistan 🇵🇰: 132-9 (20 overs)
Scotland 🏴: 133-2 (18 overs)#T20WorldCup | #BackOurGirls pic.twitter.com/aPMY7rP0G8— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2024
भारतीय टीम का आज होगा मुकाबला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज अपना एकमात्र वॉर्म अप मैच खेलने वाली है। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के सामने आज वेस्टइंडीज की चुनौती होने वाली है। इस वॉर्म अप मैच को जीतकर टीम इंडिया अपनी टी20 विश्व कप की तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।
Team India’s captain Harmanpreet Kaur in the first practice session ahead of the Women’s T20 World Cup 2024. 🇮🇳#HarmanpreetKaur #T20WorldCup2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/sGFNo0jFWy
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) September 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN T20 Squad: 5 खिलाड़ियों को फिर किया गया नजरंदाज, Team India में जगह पाने के थे हकदार