---विज्ञापन---

SL vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli पर भारी पड़े केन विलियमसन, छोटी सी पारी से बनाया रिकॉर्ड

Sri Lanka vs New Zealand Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट में कोहली से एक स्थान ऊपर आ चुके हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 29, 2024 07:58
Share :
virat kohli kane williamson
virat kohli kane williamson

Sri Lanka vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने अपनी छोटी सी पारी से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली से आगे निकले केन विलियमसन

जहां एक तरफ विराट कोहली बांग्लादेश के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली। इस 46 रनों की पारी के बाद विलियमसन ने कोहली को पछाड़ दिया है। विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। विलियमसन ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN T20 Squad: 5 खिलाड़ियों को फिर किया गया नजरंदाज, Team India में जगह पाने के थे हकदार

19वें स्थान पर पहुंचे विलियमसन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केन विलियमसन 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन के नाम 102 टेस्ट मैचों में 8881 रन दर्ज हो गए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 32 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। वहीं बात अगर विराट कोहली की करे तो उनके नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 8871 रन दर्ज हैं।

हालांकि कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलकर फिर से विलियमसन से आगे निकलने का सनुहरा मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला खामोश रहा था। अब फैंस को कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में क्या आज हो पाएगा मैच? देखें मौसम की ताजा अपडेट

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Sep 29, 2024 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें