---विज्ञापन---

खेल

एसोसिएट बल्लेबाज ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, 11 छक्के लगाकर मचाया तहलका

Scotland vs Netherlands: स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए वनडे मैच में जॉर्ज मुन्से ने 191 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते स्कॉटलैंड ने 369 रन बनाए थे। इस पारी के चलते उन्होंने 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वे वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एसोसिएट बल्लेबाज बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 13, 2025 12:38
george munsey
जॉर्ज मुन्से (X/@InsideEdge111)

Scotland vs Netherlands: वनडे क्रिकेट इतिहास में नीदरलैंड्स ने पहली बार 300 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स ने ये बड़ा कारनामा करके दिखाया है। इस मैच में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 15 साल पुराना रिकॉर्ड दिया। इस मैच में जॉर्ज मुन्से दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे।

जॉर्ज मुन्से ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुन्से ने 150 गेंदों पर 191 रन की शानदार पारी खेली थी, हालांकि वे अपना पहला दोहरा शतक लगाने के बेहद करीब थे। अपनी पारी के दौरान मुन्से ने 14 चौके और 11 छक्के लगाए थे। जॉर्ज मुन्से अब वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एसोसिएट बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के नाम था, जिन्होंने साल 2010 में कनाडा के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

क्या होता है एसोसिएट बल्लेबाज?

एसोसिएट टीमें वे होती है जो आईसीसी की फुल टाइम मेंबर नहीं होती है। इन टीमों के खिलाड़ियों को ही एसोसिएट बल्लेबाज या गेंदबाज कहा जाता है।

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 359 रन बनाए थे। जिसमें मुन्से के 191 रन शामिल थे। इसके अलावा मैथ्यू क्रॉस ने 59 रन की पारी खेली थी। वहीं इस विशाल लक्ष्य को नीदरलैंड्स ने 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नीदरलैंड्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मैक्स ओ डाउड ने सबसे ज्यादा 158 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था

ये भी पढ़ें;- भारत-इंग्लैंड को पछाड़कर नीदरलैंड्स ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, पहली बार किया ये कारनामा

First published on: Jun 13, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें