T20 World Cup 2024, Dinesh Karthik: IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे हैं। कार्तिक इस सीजन कई ताबड़तोड़ पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। इस बीच कार्तिक ने भी विश्व कप खेलने की इच्छा जताई है।
39 Year Old Dinesh Karthik confirms he’s 100% ready to represent India at the 2024 T20 World Cup. (PTI).
---विज्ञापन---– He has had a stellar IPL 2024 so far. 🇮🇳 pic.twitter.com/GlS9nsWoei
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2024
---विज्ञापन---
मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं
दिनेश कार्तिक ने पहले टी20 विश्व कप 2024 खेलने की संभावना से मना किया था। हालांकि अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया है। अगर सिलेक्टर्स उन्हें मौका देते हें, तो वह विश्व कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा, “मेरे जीवन के इस पड़ाव पर भारत का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ी अनुभूति होगी, मैं इसके लिए 100 प्रतिशत तैयार हूं। मैं टी20 विश्व कप के लिए उस उड़ान में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।”
कार्तिक बना चुके हैं 226 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी IPL के 17वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 7 मैच की 6 पारियों में 75.33 की औसत और 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए थे। PBKS के विरुद्ध उन्होंने 10 गेंदों पर 28*, कोलकाता के खिलाफ 8 गेंदों पर 20, LSG के खिलाफ 4 रन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों पर 53* और हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: फिर आमने-सामने आए विराट-गंभीर, फैंस को मिल गया नया मसाला
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ऋषभ पंत की 5 साल बाद घरेलू मैदान पर होगी वापसी, दिल्ली में आज SRH से भिड़ेंगे