---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे युवराज चौधरी, पिछले सीजन बल्ले से जमकर लूटी थी महफिल

Yuvraj Chaudhary UPL 2025: लास्ट सीजन चैंपियन टीम का हिस्सा रहे युवराज चौधरी इस बार देहरादून वॉरियर्स की ओर से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. युवराज ने फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी और अपनी इनिंग में 11 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे. वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 23, 2025 19:51
yuvraj Chaudhary

Yuvraj Chaudhary UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 27 सितंबर से टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है. पहला सीजन रोमांच से भरा रहा था और कई युवा खिलाड़ियों ने इस लीग के बूते जमकर महफिल लूटी थी. यूएसएन इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था. फाइनल मैच में टीम की ओर से एक बल्लेबाज ने जमकर कोहराम मचाया था. नाम था युवराज चौधरी.

युवराज ने सिर्फ 49 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला था. हालांकि, इस बार युवराज अब देहरादून वॉरियर्स के लिए रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. पिछले सीजन की फॉर्म को देखते हुए यह 23 वर्षीय खिलाड़ी टीम के लिए सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है.

---विज्ञापन---

युवराज साबित होंगे सबसे बड़े मैच विनर

देहरादून वॉरियर्स ने इस बार पिछले सीजन के सबसे बड़े मैच विनर रहे युवराज चौधरी को अपनी टीम से जोड़ा है. युवराज बल्ले और गेंद दोनों से किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. पिछले सीजन यूएसएन इंडियंस को चैंपियन बनाने में युवराज का रोल बेहद अहम रहा था. उन्होंने सीजन में खेले 5 मैचों में ही 80 की औसत से खेलते हुए 322 रन ठोक डाले थे.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Premier League 2025: यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, महिला-पुरुष दोनों खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

---विज्ञापन---

सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट रहा था और उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई थी. युवराज के बल्ले से 20 चौके और 27 गगनचुंबी सिक्स निकले थे. यानी चौके-छक्के लगाना युवराज के बाएं हाथ का खेल है. इसके साथ ही वह बॉल से भी अपना कमाल दिखा सकते हैं.

फाइनल में मचाया था धमाल

युवराज का बल्ला पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में जमकर बोला था. उन्होंने अकेले दम पर यूएसएन इंडियंस को चैंपियन बना डाल था. युवी ने सिर्फ 49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग में उन्होंने चौके से ज्यादा सिक्स जमाए थे.

युवराज ने 5 चौके और 11 सिक्स जमाए थे. उनकी इस पारी के बूते टीम स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगाने में सफल रही थी. बता दें कि युवराज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का भी हिस्सा हैं. उन्हें एलएसजी ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

First published on: Sep 23, 2025 07:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.