---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026 मेगा ऑक्शन के बाद कौन सी टीम है सबसे मजबूत? ऐसी रहेगी MI, RCB समेत सभी फ्रेंचाइजी की प्लेइंग 11

All WPL Teams Playing 11: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन का अंत हो गया है. 27 नवंबर को 5 टीमों के बीच प्लेयर्स की नीलामी हुई. दीप्ति शर्मा ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं और उन्हें यूपी वॉरियर्स ने रिटेन किया. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम मजबूत नजर आ रही है. आइए सभी 5 WPL टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं.

Author By: Ujjaval Palanpure Updated: Nov 28, 2025 15:26
All WPL Teams Playing 11
कैसी होगी प्लेइंग 11?

All WPL Teams Playing 11: WPL 2026 के मेगा ऑक्शन का 27 नवंबर 2025 को आयोजन हुआ था. नीलामी में कुल 277 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया था और 73 स्लॉट खाली थे. दीप्ति शर्मा ऑक्शन में सबसे महंगी प्लेयर रहीं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को खरीदा. सभी 5 फ्रेंचाइजी के स्क्वाड पूरे हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड सबसे मजबूत नजर आ रहा है. आइए WPL 2026 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं.

मुंबई इंडियंस

MI का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला केरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ.

---विज्ञापन---

MI की संभावित प्लेइंग 11: जी कमलिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, एस सजना, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल और साइका इशाक.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसा पैरी, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योशा कुमार, डी. हेमलता.

RCB की संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, एलिसा पैरी, डी हेमलता, ऋचा घोष, नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी और लॉरेन बेल.

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के बाद इस WWE सुपरस्टार के साथ नजर आए प्रेमानंद महाराज, बुलेट की सवारी का VIDEO वायरल

दिल्ली कैपिटल्स

DC का स्क्वाड: जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कैप, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेली हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि.

DC की संभावित प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, चिनेली हेनरी, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.

गुजरात जायंट्स

GG का स्क्वाड: ऐश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी.

GG की संभावित प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, ऐश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, तितास साधु, रेणुका सिंह.

यूपी वॉरियर्स

UPW का स्क्वाड: श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डींड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल.

UPW की संभावित प्लेइंग 11: मेग लैनिंग, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के बाद इस WWE सुपरस्टार के साथ नजर आए प्रेमानंद महाराज, बुलेट की सवारी का VIDEO वायरल

First published on: Nov 28, 2025 03:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.