---विज्ञापन---

क्रिकेट

सर्जरी के बाद पहली बार तिलक वर्मा ने जारी किया अपना हेल्थ अपडेट, क्रिकेट की पिच पर वापसी को लेकर किया खुलासा

Tilak Varma Injury Update: तिलक वर्मा की इंजरी की खबर ने हर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था, लेकिन अब उनको लेकर एक राहत भरी खबर आई है. तिलक ने खुद अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है, साथ ही उनके बचपन के कोच ने भी अहम जानकारी दी है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 9, 2026 08:36

Tilak Varma Fitness Update: टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा की इंजरी के कारण उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया था, लेकिन अब राहत भरी खबर आई है. इस बल्लेबाज ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है, जो उनके फैंस के लिए राहत की बात है.

तिलक ने खुद दिया अपडेट

तिलक ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी रिकवरी के बारे में अपडेट शेयर किया. उन्होंने स्टोरी में लिखा, ‘आप सभी के अपार प्यार के लिए शुक्रिया. तिलक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं और आप सोच भी नहीं सकते, उससे पहले ही मैं मैदान पर वापस आ जाऊंगा.’

---विज्ञापन---


जल्द शुरू करेंगे ट्रेनिंग

ये बल्लेबाज 7 से 10 दिनों में फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उनके बचपन के कोच सलाम बयाश ने इसकी पुष्टि की है. बयान ने टीओआई को कहा, ‘ये एक मामूली चोट है. इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है और वो टी20 वर्ल्ड कप मिस नहीं करेंगे.’

क्या परेशानी हुई थी?

तिलक का बुधवार 7 जनवरी को राजकोट में टेस्टिकुलर टॉर्शन का ऑपरेशन हुआ. 23 साल के खिलाड़ी को राजकोट में पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां वो मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ थे. कोच ने कहा, ‘वो 7 से 10 दिनों में अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे,’ .

---विज्ञापन---

अस्पताल से छुट्टी

बीसीसीआई ने गुरुवार शाम को कंफर्म किया था कि ये बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘तिलक वर्मा को गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह शुक्रवार को हैदराबाद वापस जाएंगे. वो फिलहाल स्टेबल हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.’

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने पर होगा फैसला

बयान में कहा गया, ‘तिलक फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल-बेस्ड एक्टिविटीज में लौटेंगे, जब उनके लक्षण पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और घाव भरने की प्रक्रिया संतोषजनक होगी.वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं. बाकी 2 मैचों के लिए उनकी अवेलेबिलिटी का असेसमेंट ट्रेनिंग और स्किल फेज में उनके प्रोग्रेस के आधार पर किया जाएगा.’

बेहतरीन फॉर्म में तिलक

तिलक पिछले 6 महीनों से भारत की T20I टीम का रेगुलर हिस्सा रहे हैं, और उन्होंने हाल के तीनों असाइनमेंट में हिस्सा लिया है: सितंबर में एशिया कप, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20आई और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा. पिछले साल 18 पारियों में उन्होंने 47.25 की औसत और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए.

First published on: Jan 09, 2026 07:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.