Ravindra Jadeja Reaction Left CSK Join RR: IPL 2026 से पहले बड़े-बड़े खिलाड़ियों की टीम में फेरबदल हुआ है. संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं. रवींद्र जडेजा और सैम करन अब उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. रवींद्र जडेजा का CSK छोड़ना काफी बड़ी बात है और अब टीम बदलने के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक तरह से राजस्थान रॉयल्स को पहली ट्रॉफी जिताने की कसम खाई है और नए सफर को लेकर उत्साह दिखाया है.
CSK छोड़ने के बाद जडेजा ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा के स्वागत में एक खास वीडियो डाला. इसी बीच उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने पर खुशी जताई, क्योंकि इस टीम के साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सफर की शुरुआत की थी. CSK से जाने के बाद अब वो RR को ट्रॉफी जिताने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने मुझे पहला मौका दिया था और मैंने पहली बार उनके लिए जीत का स्वाद चखा था. वापस आना खास महसूस हो रहा है. मेरे लिए ये टीम नहीं, मेरा घर है. राजस्थान रॉयल्स के साथ मैंने अपना पहला IPL जीता था और उम्मीद है कि मौजूदा प्लेयर्स के इस ग्रुप के साथ मैं फिर जीतने में सफल रहूंगा.’
ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा के IPL ट्रेड पर फैंस आगबबूला, CSK पर जमकर निकाली भड़ास, कहा- शर्म करो
RR से जाने पर संजू सैमसन का भी आया रिएक्शन
संजू सैमसन भी सालों तक RR के लिए खेलने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे. राजस्थान ने ही उन्हें मौका दिया था और अब सालों का सफर खत्म हो गया है. संजू ने भावुक पोस्ट डालते हुए लिखा, ‘हम यहां सिर्फ थोड़े समय के लिए हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इस टीम को अपना सबकुछ दिया. मैंने उनके साथ क्रिकेट का आनंद लिया. कुछ रिश्ते हमेशा बने रहेंगे और मैंने सभी को टीम में अपने परिवार की तरह महसूस कराया. अब समझ आ गया है. मैं आगे बढ़ रहा हूं. मैं हमेशा ही हर एक चीज के लिए शुक्रगुजार रहूंगा.’
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा ने छोड़ा CSK का साथ, संजू सैमसन समेत ये 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड, BCCI ने जारी की लिस्ट










