---विज्ञापन---

क्रिकेट

रोहित-विराट के बाद टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर भी विजय हजारे ट्रॉफी में मचाएंगे तबाही, जानें किस-किस दिन खेलेंगे मैच

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. अब टीम इंडिया के तीन और धुरंधर केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरने वाले हैं. BCCI ने सभी प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा है. इसी वजह से अब टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 31, 2025 11:20
Vijay Hazare Trophy
रोहित-विराट के बाद ये प्लेयर भी खेलेंगे VHT!

Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया. रोहित ने मुंबई के लिए दो मैच खेले और उनके लिए ये सीजन समाप्त हो गया है. विराट कोहली ने दो मैच खेले हैं और वो 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ तीसरा VHT मैच खेलने वाले हैं. टीम इंडिया के इन दो सितारों के अलावा अब तीन और प्लेयर्स टूर्नामेंट में तबाही मचाने वाले हैं. जनवरी 2026 के शुरुआती हफ्ते में शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे.

टीम इंडिया के तीन धुरंधर VHT में आएंगे नजर

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. उन्होंने अपने-अपने स्टेट असोसिएशन को जानकारी दे दी है. BCCI ने अंतर्राष्ट्रीय सीजन खत्म के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स को घरेलू मैच खेलने के लिए कहा था, जिसका सभी पालन कर रहे हैं. शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मिस की थी. अब विजय हजारे ट्रॉफी में नाम देने के साथ उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वो 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में कमबैक करते हुए नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

राहुल, जडेजा और गिल कब खेलेंगे मैच?

शुभमन गिल के मैच

शुभमन गिल जल्द ही पंजाब टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. वो जयपुर में 3 जनवरी को सिक्किम के खिलाफ मैच में नजर आएंगे. इसके अलावा 6 जनवरी को गोवा के खिलाफ मुकाबले में भी वो पंजाब के लिए खेलेंगे.

ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट फैंस के लिए खुशखबरी, साल 2026 में खेलेंगे 18 मैच! देखें टीम इंडिया का पूरा ODI शेड्यूल

---विज्ञापन---

केएल राहुल का शेड्यूल

KSCA ने अभी तक राहुल के खेलने की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वो 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल सकते हैं. उनका दूसरा मुकाबला 6 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ होगा. ये दोनों मैच अहमदाबाद में होंगे.

रवींद्र जडेजा का शेड्यूल

रवींद्र जडेजा ने SCA को बता दिया है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं. वो 6 जनवरी को सर्विसेस के खिलाफ उतरने वाले हैं. इसके बाद 8 जनवरी को गुजरात के खिलाफ उनका मैच होगा. सौराष्ट्र के सारे मैच बेंगलुरु और अलूर में हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: खत्म हुआ मोहम्मद शमी का इंतजार! इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकती है धमाकेदार वापसी

First published on: Dec 31, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.