Shubman Gill Reacts Delhi Cast Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट से पूरा देश सदमे में है. दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के करीब एक आई20 कार में ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से आसपास की गाड़ियों में आग लग गई और हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 25 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. इस भयानक हादसे के बाद भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए दुख जताया और सभी की सुरक्षा की प्रार्थना की.
दिल्ली ब्लास्ट हादसे पर शुभमन गिल का छलका दर्द
कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली में हुए भयानक हादसे को लेकर अपने X अकाउंट पर पोस्ट डाला. इसी बीच उनका दर्द छलका और उन्होंने बताया कि वो इस हादसे के बारे में जानने के बाद से बेहद परेशान हैं. गिल ने पोस्ट में लिखा, ‘लाल किले के करीब हुए भयानक हादसे के बारे में जानकर डिस्टर्ब महसूस कर रहा हूं. जिन लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ है. मैं सभी की शांति और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.’
आप नीचे शुभमन गिल की पोस्ट देख सकते हैं:
Disturbed by the distressing events at the Red Fort. My thoughts are with everyone impacted. Hoping for peace, safety, and strength for all. 🙏
---विज्ञापन---— Shubman Gill (@ShubmanGill) November 11, 2025
ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा अभी नहीं छोड़ेंगे CSK का साथ? IPL के सबसे बड़े ट्रेड पर छाए संकट के बादल, RR की बढ़ गई टेंशन!
धवन-गंभीर समेत अन्य क्रिकेटर्स ने भी जताया दुख
दिल्ली कार ब्लास्ट हादसे के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पोस्ट डाला. उन्होंने लिखा, ‘जिन लोगों ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट में अपनी जान गंवाई, उनके लिए बहुत दुख हो रहा है. उन सभी के परिवार को शक्ति मिले और जो लोग घायल हुए हैं, वो भी जल्द ठीक हो जाए.’
Saddened by the loss of lives due to the blast in Delhi. Praying for strength to the families of deceased and for the speedy recovery of injured.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 10, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी X पर पोस्ट डालकर दिल्ली कार ब्लास्ट पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों के लिए बहुत दुखी हूं. मेरी प्रार्थना पीड़ितों एवं उनके परिवार के साथ रहेगी. आगे से हम सभी को सुरक्षित और सावधान रहना होगा.’
Deeply saddened by the tragic loss of lives in the Delhi car blast near Red Fort. My prayers are with the victims and their families 🙏. Let’s all stay safe & alert
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 10, 2025
ये भी पढ़ें:- दिल्ली ब्लास्ट पर गौतम गंभीर, शिखर धवन समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने जताया दुख, किया इमोशनल पोस्ट










