IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के बाद कप्तान गिल ने भी लंबी पारी खेली और जमकर रन बनाए. दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन ने शानदार शतक जड़ा. इस शतकीय पारी के साथ ही साथ भारतीय कप्तान ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
शुभमन गिल ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस साल पिछले 7 मैचों में 5 शतक जड़े हैं. बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब गिल विराट की बराबरी पर आ गए हैं. विराट कोहली ने साल 2017 और 2018 में बतौर कप्तान टेस्ट में 5-5 शतक जड़ा था. 11 अक्टूबर का दिन भारतीय कप्तानों के लिए अच्छा दिन रहा है. 11 अक्टूबर 2019 को भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए थे. इसी दिन 2025 में अब शुभमन गिल ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए हैं. शुभमन गिल का कप्तान बनने से पहले टेस्ट का औसत 35.05 का था. वहीं अब उनका औसत 43.47 का हो गया है. जो बता रहा है कि कप्तान बनने के बाद गिल बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
CAPTAIN SHUBMAN GILL JOINS THE ELITE CLUB WITH KOHLI..!!! 👑 pic.twitter.com/YQQa9EURnd
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2025
रोहित शर्मा को गिल ने छोड़ दिया पीछे
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के एक सर्कल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी अब शुभमन गिल बन गए हैं. पहले सर्कल में रोहित शर्मा ने 4 शतक तो वहीं सर्कल 3 में यशस्वी जायसवाल ने 4 शतक जड़े हैं. शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद 12 पारियों में 5 शतक जड़ दिए हैं. सबसे तेज 5 शतक बनाने में वो सिर्फ एलिस्टर कुक और सुनील गावस्कर से ही पीछे हैं. कुक ने 9 पारियों में तो वहीं गावस्कर ने 10 पारियों में यह कारनामा किया था. सर डॉन ब्रैडमैन ने 13 तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 14 टेस्ट पारियों में बतौर कप्तान पहले 5 शतक जड़े थे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जान जोखिम में डालकर साई सुदर्शन ने पकड़ा खतरनाक कैच, यकीन करना होगा मुश्किल