---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे 

IND vs WI: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जमकर रन बनाने के बाद अब शुभमन गिल घरेलू मैदान पर भी चमक रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी गिल ने शानदार शतक जड़ा है. जिसके साथ ही उन्होंने 5 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही दिल्ली टेस्ट में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 11, 2025 17:16
Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के बाद कप्तान गिल ने भी लंबी पारी खेली और जमकर रन बनाए. दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन ने शानदार शतक जड़ा. इस शतकीय पारी के साथ ही साथ भारतीय कप्तान ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. 

शुभमन गिल ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस साल पिछले 7 मैचों में 5 शतक जड़े हैं. बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब गिल विराट की बराबरी पर आ गए हैं. विराट कोहली ने साल 2017 और 2018 में बतौर कप्तान टेस्ट में 5-5 शतक जड़ा था. 11 अक्टूबर का दिन भारतीय कप्तानों के लिए अच्छा दिन रहा है. 11 अक्टूबर 2019 को भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए थे. इसी दिन 2025 में अब शुभमन गिल ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए हैं. शुभमन गिल का कप्तान बनने से पहले टेस्ट का औसत 35.05 का था. वहीं अब उनका औसत 43.47 का हो गया है. जो बता रहा है कि कप्तान बनने के बाद गिल बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: 175 रन बनाने के बाद भी यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ की लिस्ट में मिली जगह

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा को गिल ने छोड़ दिया पीछे 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के एक सर्कल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी अब शुभमन गिल बन गए हैं. पहले सर्कल में रोहित शर्मा ने 4 शतक तो वहीं सर्कल 3 में यशस्वी जायसवाल ने 4 शतक जड़े हैं. शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद 12 पारियों में 5 शतक जड़ दिए हैं. सबसे तेज 5 शतक बनाने में वो सिर्फ एलिस्टर कुक और सुनील गावस्कर से ही पीछे हैं. कुक ने 9 पारियों में तो वहीं गावस्कर ने 10 पारियों में यह कारनामा किया था. सर डॉन ब्रैडमैन ने 13 तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 14 टेस्ट पारियों में बतौर कप्तान पहले 5 शतक जड़े थे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जान जोखिम में डालकर साई सुदर्शन ने पकड़ा खतरनाक कैच, यकीन करना होगा मुश्किल

First published on: Oct 11, 2025 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.