---विज्ञापन---

क्रिकेट

विराट कोहली के लिए BCCI ने फिर बदला पैमाना, भारत आने की नहीं पड़ी जरूरत, इंग्लैंड में मिला स्पेशल ट्रीटमेंट

BCC ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट का आयोजन कराया था। कई सारे बड़े खिलाड़ी वहां आए थे लेकिन विराट कोहली को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है। उन्होंने इंग्लैंड में रहकर टेस्ट दिया और वो सभी में पास हो गए।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 3, 2025 09:16
Virat Kohli
विराट कोहली फिटनेस टेस्ट में पास

Virat Kohli Passed Fitness Test: BCCI ने हाल ही में बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराया था। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल समेत कई सारे प्लेयर्स ने बेंगलुरु में लगे कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। हालांकि, विराट कोहली को भारत आने की जरूरत ही नहीं पड़ी और इंग्लैंड में उन्हें BCCI ने स्पेशल ट्रीटमेंट दे दिया। कोहली के लिए क्रिकेट बोर्ड ने फिर अपने नियम-पैमाने बदले हैं।

विराट कोहली का लंदन में हुआ फिटनेस टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने लंदन में विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट कराया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में शायद पहला मौका है, जब किसी खिलाड़ी को इतना स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है। बता दें कि विराट लंदन में रहते हैं और वहां से ही वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी की तैयारियां कर रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाहर ट्रेनिंग सेशन के बाद की फोटो सामने आई थी। विराट को बेंगलुरु आने की जरूरत नहीं पड़ी और BCCI ने सिर्फ उनके लिए पैमाना बदल दिया। खैर, अच्छी खबर ये है कि कोहली ने सभी टेस्ट पास कर लिए।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी हुए फिटनेस टेस्ट में पास

BCCI ने बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़ा टेस्ट कराया। इसमें योयो और ब्रोंको टेस्ट शामिल था। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा इसका हिस्सा बने थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी ने ये टेस्ट पास कर लिया। मुख्य रूप से शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस लेकर सवाल था, क्योंकि दोनों ही एशिया कप में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में हैं।

---विज्ञापन---

विराट कोहली की कब होगी मैदान पर वापसी?

विराट ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय से रिटायरमेंट ले लिया है। वो सिर्फ वनडे में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2025 में 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज होने वाली है। इसमें विराट कोहली का खेलना लगभग तय है और वो ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे श्रृंखला का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

तारीखमैचस्थान
19 अक्टूबर 2025पहला ODIपर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर 2025दूसरा ODIएडिलेड ओवल, एडिलेड
25 अक्टूबर 2025तीसरा ODIसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ये भी पढ़ें:- Asia Cup से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया समेत BCCI को तगड़ा ‘झटका’!

First published on: Sep 03, 2025 09:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.