TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

क्रिकेट

W,W,W, W, W,W, W… अर्शदीप ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Arshdeep Singh: टी-20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार लाइन एंड लेंथ के लिए मशहूर अर्शदीप सिंह की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 में जमकर धुनाई की. चार ओवर के स्पेल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 54 रन लुटा डाले. अर्शदीप ने 13 गेंदों का एक ओवर भी फेंका.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 11, 2025 21:01
Arshdeep Singh bowled joint longest T20I over

Arshdeep Singh Longest T20I Over: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्शदीप सिंह लय से भटके हुए नजर आए. पहले टी-20 में कमाल की बॉलिंग करने वाले अर्शदीप की मुल्लांपुर में प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. पहले और दूसरे ओवर में दिल खोलकर रन लुटाने के बाद अपने स्पेल के तीसरे ओवर में अर्शदीप हद से ज्यादा दबाव में दिखाई दिए. अर्शदीप ने एक या दो नहीं, बल्कि 7 वाइड फेंक डाली. बाएं हाथ के फास्ट बॉलर का ओवर ‘मैराथन’ ओवर बन गया. अर्शदीप ने तीसरे ओवर को पूरा करने के लिए कुल 13 गेंदें डाल डालीं.

अर्शदीप ने फेंका 13 गेंदों का ओवर

दो ओवर के स्पेल में 20 रन दे चुके अर्शदीप सिंह को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी. अर्शदीप के ओवर की पहली ही गेंद को डिकॉक ने दर्शकों के बीच पहुंचा दिया. इसके बाद तो मानो अर्शदीप अपनी लाइन एंड लेंथ ही भूल गए.

---विज्ञापन---

भारतीय फास्ट बॉलर ने एक के बाद एक छह वाइड डाल दी. इसके बाद दो गेंदें अर्शदीप ने सही लाइन पर डाली, लेकिन फिर अगली बॉल वह वाइड डाल बैठे. इस तरह से अर्शदीप ने सात वाइड फेंकी और उन्हें अपना ओवर पूरा करने के लिए कुल 13 गेंदें लग गईं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction में क्विंटन डिकॉक का मालामाल बनना तय! मुल्लांपुर में मचाया तूफानी बैटिंग से कोहराम

T20I का सबसे लंबा ओवर

अर्शदीप सिंह ने इस ओवर के साथ ही अपना नाम शर्मनाक लिस्ट में दर्ज करा लिया है. अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप की ही तरह साल 2024 में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक ने भी 13 गेंदों का ओवर डाला था. चार ओवर के स्पेल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 54 रन खर्च किए और उनकी झोली में कोई भी विकेट नहीं आया. सिर्फ अर्शदीप ही नहीं, बल्कि दूसरे टी-20 में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निशाने पर लिया.

First published on: Dec 11, 2025 09:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.