---विज्ञापन---

BCCI Central Contract 2023-24: रिंकू सिंह, रजत पाटीदार समेत कई युवा खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट

BCCI Central Contract 2023-24: भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 का ऐलान कर दिया है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों का शामिल किया गया है। लिस्ट में रजत पाटीदार और रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर कर दिया गया है।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Feb 28, 2024 18:52
Share :
BCCI announces Central Contract 2023-24 Rinku Singh Rajat Patidar Jitesh Sharma
Rinku Singh Rajat Patidar (Image Credit 'X')

BCCI Central Contract 2023-24: 28 फरवरी 2024 को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा समेत 5 खिलाड़ी को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में बल्ले से फेल रहने वाले रजत पाटीदार को भी शामिल किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किन-किन खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया है।

रिंकू सिंह और रजत पाटीदार भी शामिल

टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार शामिल किया गया है। रिंकू सिंह का हाल ही में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। उन्होंने टी20 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 में ग्रेड सी में शामिल किया गया है। रिंकू सिंह के अलावा रजत पाटीदार को भी ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

पाटीदार को साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार ने टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि वह टेस्ट में अभी तक कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं। इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई रजत पाटीदार को भविष्य के तौर पर देख रही है।

ये भी पढ़ें- BCCI Central Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर; रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरे शामिल

ऋतुराज और तिलक वर्मा को भी मिला मौका

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 में तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है। तिलक वर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से काफी शानदार रहा है। जिसके बाद उन्हें भी ग्रेड सी में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा के अलावा ग्रेड सी में ऋतुराज गायकवाड़ को भी इसमें शामिल किया गया है। बता दें कि ग्रेड सी में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें ही शिवम दुबे का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम रनों के अंदर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

श्रेयस अय्यर और ईशान को किया बाहर

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया गया। दरअसल ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद से वह ना तो घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि कई बार ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया था। पर उन्होंने रणजी ट्रॉफी ने खेलकर बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग करने चले गए थे।

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया था। जिसके बाद अय्यर को भी कहा गया था कि वह जाकर घरेलू क्रिकेट खेले पर उन्होंने ऐसा नहीं किया था। हालांकि वह मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

ग्रेड सी (15 खिलाड़ी)

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

HISTORY

Edited By

Aman Sharma

First published on: Feb 28, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें