Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं। आखिरी मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जाकर जीता. वहीं अब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की टेंशन को हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की इंजरी ने बढ़ा दिया है. वहीं श्रीलंका के साथ हुए मैच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर अपडेट दिया.
अभिषेक शर्मा-हार्दिक पांड्या ने छोड़ा था मैदान
इस मैच में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए देखा गया. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की थी और पहले ही ओवर में उन्होंने कुसल मेंडिस को आउट कर दिया था. हालांकि इस ओवर के बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैदान पर नहीं दिखे. इसके बाद अभिषेक शर्मा 10वें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. वहीं मैच के अंत में तिलक वर्मा को भी लंगडाते हुए देखा गया था, इसके बाद फील्ड पर जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को फील्डिंग करते हुए देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-IND vs SL: 5 भारतीय हीरो ने पलटाया मैच का पासा, श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की यादगार जीत
मैच के बाद क्या बोले मोर्ने मोर्कल?
श्रीलंका पर जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की इंजरी पर अपडेट दिया. मोर्कल ने बताया कि मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों को ऐंठन हुई थी, हार्दिक की जांच की जाएगी, जिसके बाद हम इस पर फैसला लेंगे. अभिषेक अब ठीक हैं.
Abhishek is fine, we will assess Hardik pandya overnight says Morne Morkel during Post Match PC. #AsiaCup2025 #InjuryUpdate pic.twitter.com/vWoziD1hvI
— Ankan Kar (@AnkanKar) September 26, 2025
श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. ये एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है. सुपर में श्रीलंका की टीम महज 2 रन ही बना पाई थी और टीम इंडिया ने 3 रन बनाकर आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया था.
ये भी पढ़ें:-IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, सुपर ओवर की बताई असली कहानी