Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद प्रत्येक दिशा का संबंध कुंडली में 9 नवग्रहों से होता है। इसलिए घर में कुछ चीजों को रखने से परिवारवालों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने लगती है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको घर में मौजूद छोटी से छोटी चीज की सही दिशा के बारे में बताएंगे। इसके अलावा आपको ये भी जानने को मिलेगा कि किस दिशा में कौन-कौन से सामान रखने से घर में दरिद्रता आती है।
घर में कहां नहीं होना चाहिए नल?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में गड्ढा नहीं होना चाहिए। यदि घर का ये भाग नीचा होता है, तो इससे घरवालों की कमाई पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसके अलावा इस दिशा में पानी का भी कोई साधन नहीं होना चाहिए। घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में नल, कुआं या बोरिंग के होने से परिवार के सबसे बड़े सदस्य की सेहत अच्छी नहीं रहती है।
ये भी पढ़ें- सपने में मौत, शव-अर्थी और प्रेत-आत्मा दिखना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
किस दिशा में नहीं होनी चाहिए किचन?
पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन का भूलकर भी निर्माण नहीं करवाना चाहिए। इस दिशा में रसोई होने से घरवालों की सेहत कभी भी सही नहीं रहती है। परिवार में हर समय कोई न कोई एक व्यक्ति बीमार रहता ही है।
घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में किचन, नल, कुआं या बोरिंग होना सही होता है। इस दिशा में किचन के होने से घरवालों की सेहत अच्छी रहती है और परिवारवालों के बीच सदा खुशियां बनी रहती हैं।
किस दिशा में लगाने चाहिए पेड़-पौधे?
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में आप गमला रख सकते हैं। इस दिशा में पेड़-पौधे होने से घर में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही आय के साधन में भी बढ़ोतरी होती है।
डस्टबिन किस दिशा में नहीं रखना चाहिए?
भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा इस दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए। इस दिशा में गंदगी होने से घर के सदस्यों के बीच अनबन बनी रहती है। साथ ही घरवालों की सेहत भी अच्छी नहीं रहती है।
घर के लिविंग रूम, बेडरूम, पूजा घर और अन्य चीजों की सही दिशा के बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखें।
ये भी पढ़ें- 16 अगस्त को जाग जाएगा 4 राशियों का भाग्य, बुलंदियों पर होगा किस्मत का सितारा!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।