---विज्ञापन---

हरियाली तीज, रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी कब? जानें अगस्त महीने के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

August Month Festival List 2024: वैदिक शास्त्र के अनुसार, अगस्त 2024 का माह व्रत-त्योहार के लिहाज से अति शुभ है। इस साल अगस्त में कई खास और  महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार हैं। आइए जानते हैं इस बार अगस्त में आने वाले व्रत-त्योहार की संपूर्ण लिस्ट।  

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jul 13, 2024 09:46
Share :
August Month Festival List 2024

August Month Festival List 2024: धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास होता है। इस दौरान आने वाली हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है। इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जिसका समापन 29 जुलाई को होगा। इस दौरान व्रत रखने से और देवी-देवताओं की आराधना करने से प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा पूर्ण होती है। साथ ही उनके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। चलिए जानते हैं इस बार सावन यानी अगस्त माह में आने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट।

अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट

दिनांक व्रत-त्योहार
02 अगस्त श्रावण मासिक शिवरात्रि
07 अगस्त हरियाली तीज
08 अगस्त विनायक चतुर्थी
09 अगस्त नाग पंचमी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, हयग्रीव जयंती, पूर्णिमा और रक्षा बंधन
22 अगस्त हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी और कजरी तीज
26 अगस्त कालाष्टमी व्रत और कृष्ण जन्माष्टमी

ये भी पढ़ें- 6 साल बाद नाग पंचमी पर इन 2 शुभ योग से 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन-धान्य से भर जाएगा घर!

---विज्ञापन---

सावन सोमवार की तिथियां

सावन सोमवार

दिनांक
पहला सोमवार 22 जुलाई 2024
दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024
चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024
पांचवा सोमवार 19 अगस्त 2024

सावन सोमवार व्रत का महत्व

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सावन सोमवार के दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शिव, मां पार्वती और शिवलिंग की आराधना की जाती है। साथ ही शिवलिंग का जलाभिषेक करना भी शुभ होता है। इसके अलावा सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा और मखाने की खीर का भोग लगाना शुभ होता है। इससे साधक को भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होता है।

सोमवार के दिन बने 7 अद्भुत योग

इस बार सावन मास के पहले सोमवार का व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा, जिस दिन सात शुभ योग का संयोग बन रहा है। सावन सोमवार के पहले दिन श्रवण योग, धनिष्ठा योग, प्रीति योग, नवम पंचम योग, शश योग, आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसी वजह से इस दिन का महत्व अपने आप में और बढ़ जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- शुक्र गोचर से इस राशि के लोगों को होगा लाभ, राजा जैसी होगी जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यता पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Jul 13, 2024 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें