Winter Shopping: सर्दियों में अगर कम कीमत पर अच्छा सामान खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। सर्दियां आते ही मौसम के हिसाब से घर का सामान खरीदा जाता है। इस दौरान पहनने के लिए वुलन कपड़े और रजाई-कालीन की मांग बढ़ जाती है। अगर आप भी खुद के साथ घर को सुंदर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए दिल्ली-एनसीआर के कई बाजारों से सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं।
सीलमपुर का बाजार
दिल्ली का सीलमपुर बाजार बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका है। जो अपनी सस्ती कीमतों के लिए जाना जाता है। यहा पर कपड़े, जूते, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी के अलावा भी बहुत कुछ मिल जाता है। इस बाजार में सर्दियों के मौसम में ज्यादा भीड़ रहती है क्योंकि यहां पर थोक के भाव में कंबल मिलते हैं। इस बाजार में लोग दूर-दूर से शॉपिंग के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: गाजियाबाद के इन बाजारों में मिलेगा सस्ता सामान, वीकेंड पर बनाएं शॉपिंग का प्लान
तुराब नगर मार्केट
दिल्ली के अलावा गाजियाबाद में तुराब नगर मार्केट बहुत फेमस है। इस बाजार में सर्दियों के मौसम में अच्छा और सस्ता सामान मिल जाता है। यहां पर गर्म कुर्तियों के सेट कम कीमत पर मिल जाते हैं। गाजियाबाद के इस बाजार की तुलना दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार से की जा सकती है। क्योंकि यहां पर भी विंटर में ट्रेंडी कपड़े कम कीमत पर मिल जाते हैं। जिनकी कीमत 250 से शुरू हो जाती है।
नोएडा सेक्टर 18
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है नोएडा के अट्टा बाजार का। इस बाजार में अमीर से लेकर गरीब तक सभी लोग शॉपिंग कर सकते हैं। इस बाजार में जाने के लिए नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। वहीं पर नीचे ही यह बाजार लगता है। यहां पर बड़े-बड़े आउटलेट भी देखने को मिल जाएंगे, जहां पर डिजाइनर लहंगे लगे दिख जाते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इस बाजार में शॉपिंग करने जा सकते हैं। यहां पर भी सामान 50 रुपये की शुरुआत से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली-NCR के 4 सस्ते बाजार, 200 रुपये में होगी सर्दियों की शॉपिंग