---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

कहीं आपके घर में तो नहीं लगे हैं ये पौधे? वास्तु शास्त्र में इन्हें नहीं माना जाता अच्छा

Worst Plants For Home: ऐसे बहुत से लोग हैं जो जिनको अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कुछ पेड़ पौधे ऐसे हैं जो कि आपके बर्बादी का कारण बन सकते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के मुताबिक उन पेड़ पौधों के बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 28, 2025 14:34
plants
क्या आपके घर में लगे हैं ये पौधे? Image Source Freepik

Bad Plants For Home: जिन लोगों को पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है वह न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि वातावरण को भी शुद्ध और ताजगी से भर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर में लगाना खराब होता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार उन पौधों के बारे में जो कि बर्बादी का कारण भी बन सकते हैं. अगर आप इन बातों से अनजान हैं, तो यह जानना आपके लिए जरूरी है कि कौन-से पौधे (Plants) घर में लगाने से बचना चाहिए.

घर के लिए खराब हैं ये पौधे | Plants Which Are Bad For Home

कांटेदार पौधे (जैसे कैक्टस)

वास्तु के अनुसार, कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं. इसके साथ ही ये रिश्तों में कड़वाहट, तनाव ला सकते हैं.

---विज्ञापन---

पिलखन या पीपल का पेड़

वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल को धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है, लेकिन इसे घर में लगाना शुभ नहीं होता. यह विशाल जड़ें फैलाता है, जो घर की नींव को नुकसान पहुंचा सकता है.

बबूल का पेड़

बबूल में कांटे होते हैं और यह नकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला माना जाता है. यह घर में कलह, विवाद और तनाव की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- घर पर पूजा के बर्तन कैसे साफ करें? टूथपेस्ट, सोडा या विभूति क्या है सबसे ज्यादा असरदार, जानिए यहां

सूखे या मुरझाए हुए पौधे

घर में सूखे या मरे हुए पौधों को रखना बहुत ही अशुभ माने जाते हैं. ये बीमारियों, आर्थिक (Fatigue) नुकसान और मानसिक तनाव (Mental Stress) का कारण बनते हैं. इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए.

ताड़ का पेड़ (Palm Tree)

वास्तु शास्त्र के मुताबिक ताड़ के पेड़ को घर के बहुत पास नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसकी छाया को वास्तु में अशुभ माना गया है. यह घर में नकारात्मकता (Negativity) और मानसिक अशांति ला सकता है.

ये भी पढ़ें- हर दिन 10,000 कदम पूरे करने की डॉक्टर ने बताई ट्रिक, कहा शरीर रहेगा एकदम फिट

First published on: Sep 28, 2025 02:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.