---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Top Flower markets in India: त्योहार के लिए फूल चाहिए? यहां मिलेगा सबकुछ, कम कीमत में

पूजा हो या कोई फंक्शन, फूल हर चीज में जरूरी होते हैं। वैसे भी हरतालिका तीज, गणेश पूजा जैसे त्योहार नजदीक हैं। अगर आप भी कुछ बेहतरीन फूलों की मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं, जहां आपको कई सारी वराइटी के फूल सस्ते दामों में मिलें, तो आइए जानते हैं कुछ मशहूर जगहों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 24, 2025 12:09

Top Flower markets in India: चाहे कोई भी पर्व हो, शादी-ब्याह हो या फिर कोई पार्टी फूलों की खूबसूरती हर माहौल को खास बना देती है। चाहे वे फूलों की माला हो, गजरा या डेकोरेशन। फूलों की डिमांड हर शहर में हमेशा बनी रहती है। अगर आप भी कुछ फेमस फूल बाजारों के बारे में जानना चाहते हैं और पूजा या त्योहारों के लिए फूलों की खरीदारी करना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कुछ टॉप फ्लावर मार्केट्स के बारे में। इन बाजारों की रौनक देखकर आप अपने मन प्रसन्न कर सकते हैं।

के. आर. फ्लोरल मार्केट

बेंगलुरु का के. आर. मार्केट (Krishna Rajendra Market) दक्षिण भारत का सबसे बड़ा फूल बाजार है। यहां सुबह-सुबह ताजे फूलों की भारी डिमांड होती है। यहां गुलाब, चमेली, गेंदा, ऑर्किड से लेकर विदेशी फूलों तक सभी तरह के फूल सस्ते दामों में मिलते हैं। त्योहारों के समय यह बाजार पूरी तरह खचाखच भरा रहता है।

---विज्ञापन---

गाजीपुर फूल मंडी

दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी उत्तर भारत की सबसे बड़ी फूल मंडियों में से एक है। यहां देशभर से फूल आते हैं और हर सुबह भारी भीड़ लगती है। शादी, पूजा, इवेंट्स के लिए यह जगह एक बेहतरीन ऑप्शन है। गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा जैसे फूल यहां थोक में सस्ते दामों पर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- Homemade Natural Sindoor: बाजार का सिंदूर छोड़िए, घर पर बनाएं प्राकृतिक सिंदूर- जानिए कैसे?

---विज्ञापन---

गुडीमलकापुर फूल मंडी

हैदराबाद की गुडीमलकापुर फूल मंडी बहुत ही फेमस है। यहां हर दिन हज़ारों लोग ताजे फूलों की खरीदारी के लिए आते हैं।
यह बाजार विशेष रूप से दक्षिण भारतीय फूलों जैसे मोगरा, चमेली और गुलछड़ी के लिए जाना जाता है। सुबह-सुबह आना यहां सबसे अच्छा रहता है।

Image Source Freepik

दादर फूल बाजार

मुंबई का दादर फ्लावर मार्केट शहर का सबसे पुराना और लोकप्रिय फूल बाजार है। यहां लोकल फ्लोरिस्ट से लेकर बड़े इवेंट डेकोरेटर तक सभी अपनी जरूरत के फूल खरीदते हैं। बाजार में रंग-बिरंगे फूलों की महक हर सुबह छा जाती है।

मुल्लिक घाट फूल बाजार

हावड़ा ब्रिज के पास स्थित यह फूल बाजार एशिया के सबसे बड़े फूल बाजारों में से एक माना जाता है। यहां गेंदा, गुलाब, हिबिस्कस और गेंदे की मालाएं बड़े पैमाने पर मिलती हैं। यहां की रौनक और खुशबू इतनी आकर्षक होती है कि लोग सिर्फ देखने तक भी पहुंच जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: अपने शादी के दुपट्टे को तीज पर ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगे सबसे अलग

First published on: Aug 24, 2025 12:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.