Best cities in the world for food: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें स्वादिष्ट खाने का शौक है और हर नए शहर में सबसे पहले वहां के फेमस खाने की तलाश करते हैं, तो आइए जानें ऐसे तो दुनिया में कई शहर हैं जो सिर्फ अपनी इमारतों, संस्कृति या फैशन के लिए नहीं, बल्कि वहां मिलने वाले लजीज खाने के लिए भी जाने जाते हैं. इन जगहों पर खाना सिर्फ भूख मिटाने का जरिया नहीं, बल्कि एक संस्कृति, एक कला और एक अनुभव है. तो आइए जानते हैं दुनिया के उन 5 शहरों के बारे में, जो अपने अनोखे और स्वादिष्ट भोजन (Taste Food) के लिए मशहूर हैं.
ये हैं स्वादिष्ट खाने की 5 जगह | These are the top 5 places for food
नेपल्स, इटली
नेपल्स पिज्जा का जन्मस्थान है, और यहां लकड़ी से पका हुआ नीपोलिटन पिज्जा (Pizza) बहुत ही फेमस है. नेपल्स में खाना परंपरा और समुदाय से गहराई से जुड़ा होता है, जहां भोजन गर्व और जुनून के साथ परोसा जाता है.
मिलान, इटली
मिलान में खाना बहुत ही अच्छी तरह और कला के तौर पर पकाया जाता है. यहां रिसोट्टो अल्ला मिलानीज, ओसोबुको और कोटोलेटा जैसे बेहतरीन व्यंजन मिलते हैं. यह जगह अपनी आकर्षक एपेरिटिवो संस्कृति के लिए मशहूर है. यह शहर हर शाम अपने बार और कैफे में चहल-पहल से भरा रहता है.
ये भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे भी नहीं खाते हैं घर का खाना? ट्राय करें ये टेस्टी स्नैक्स
बोलोग्ना, इटली
बोलोग्ना को अक्सर इटली की पाककला की राजधानी कहा जाता है, जो अपने स्वादिष्ट रागु, टॉर्टेलिनी और मोर्टाडेला के लिए प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यहां पास्ता की अलग-अलग रेसिपी पीढ़ियों से चली आ रही हैं और बेहद बारीकी से तैयार की जाती हैं. यह शहर भोजन, परिवार, परंपरा और सादगी से भरपूर है.
मुंबई, भारत
मुंबई में स्ट्रीट फूड का एक अलग ही स्वाद मिलता है, जो शहर की विविधता को दर्शाता है. वड़ा पाव, पाव भाजी (Pav Bhaji) और भेल पूरी (Bhel Puri) जैसे मुख्य व्यंजन स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को ही पसंद आते हैं.
पेरिस, फ्रांस
पेरिस में टेस्टी खाने से लेकर मनमोहक पड़ोस के बिस्टरो तक, सब कुछ मिलता है. यहां की पेस्ट्री (Pastry) की दुकानें क्रेम ब्रूली और मिल-फ्यूइल जैसी पेस्ट्री परोसती हैं, जिन्हें बड़ी सावधानी और सटीकता से तैयार किया जाता है.
ये भी पढ़ें- चाहते हैं शहनाज जैसे महीनों में स्लिम-फिट दिखना, अपनाएं ये डेली रूटीन