---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सिर्फ इस पत्ते का पानी कहलाएगा चाय! FSSAI ने दी Chai की सही परिभाषा, बस यह ड्रिंक है Tea

Tea FSSAI Guidelines: हर तरह के पत्ते, फूल या जड़ से बने पेय को अब चाय नहीं कहा जा सकेगा. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अनुसार सिर्फ इस एक पत्ते की चाय ही चाय कहलाएगी.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 28, 2025 14:33
Tea FSSAI
FSSAI ने बताया किन पत्तों का पेय ही कहलाएगा चाय.

Real Tea: बाजार में ऐसी कितनी ही पत्तियां या कहें कि हर्बल पेय मिलते हैं जिन्हें चाय कह दिया जाता है, लेकिन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अनुसार, हर पत्ती का पेय चाय नहीं कहला सकता है. रोज टी, कैमोमाइल टी या हिबिस्कस टी को अब चाय नहीं कहा जा सकता है. चाय सिर्फ उस पेय को कह सकते हैं जिसे कैमेलिया साइनेंसिस (Camellia Sinensis) नाम के पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है. कैमेलिया साइनेंसिस कौन सा पौधा है और सिर्फ इसे ही चाय क्यों कहा जाएगा, यहां जानिए वजह.

क्या है कैमेलिया साइनेंसिस

कैमेलिया साइनेंसिस उस पौधे का वैज्ञानिक नाम है जिससे ब्लैक टी या वाइट टी बनाई जाती है. इन चाय को बनाने वाला पौधा एक ही है लेकिन इस पौधे की पत्तियों को अलग-अलग ऑक्सीकरण के तरीके से होकर गुजरना पड़ता है और तब चाय बनाई जाती है. ग्रीन टी में कैमेलिया साइनेंसिस की पत्तियों को बिना ऑक्सीकरण के तुरंत सुखाया जाता है, ब्लैक टी में पत्तियों को पूरी तरह से ऑक्सीकृत किया जाता है जिससे चाय काली और कड़क बनती है और वाइट टी पौधे की कोमल और नई पत्तियों से बनाई जाती है.

---विज्ञापन---

कैमेलिया साइनेंसिस के क्या फायदे होते हैं

इस चाय में एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे कैटेचिन और पॉलीफेनोल होते हैं जो शरीर की कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाते हैं. कैफीन मानसिक सतर्कता को बढ़ाने और शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है. वहीं, एल-थिएनाइन एक अमीनो एसिड है जो तनाव को कम करने और मन को शांत रखने में मदद करता है.

---विज्ञापन---

FSSAI ने कही यह बात

चाय को लेकर FSSAI का कहना है कि कैमेलिया साइनेंसिस से बनी चाय ही कानूनी रूप से चाय कहला सकती है. संस्थान का कहना है कि किसी दूसरे पौधे या फूल से बनी ड्रिंक या कहें काढ़े को चाय कहना भ्रामक है. ये ड्रिंक्स चाय की वैधानिक परिभाषा को पूरा नहीं करते हैं. FSSAI ने कारोबारियों को निर्देश दिया है कि उन्हें नियम का पालन करना होगा और स्पष्ट परिभाषा से अलग किसी ड्रिंक को चाय कहकर बेचने पर जरूरी कार्यवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें – Paneer Tikka Recipe: पनीर टिक्का में क्या-क्या डाला जाता है और पनीर को मैरीनेट कैसे करें, जानिए यह खास रेसिपी

First published on: Dec 28, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.