Smriti Mandhana Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी पोस्टपोन कर दी गई है. शादी रोकने की वजह पहले यह बताई गई थी कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था इसीलिए शादी को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. इसके बाद खबर आई कि दुल्हे पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जिस कारण ऑरिजनल तारीख पर शादी नहीं हो सकेगी. लेकिन, स्मृति मंधाना के शादी के सभी पोस्ट (Smriti Mandhana Wedding Post) अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हटा देने के बाद लोगों को लगने लगा है कि शादी पोस्टपोन नहीं हुई है बल्कि टूट गई है और इसकी वजह पलाश का स्मृति पर चीट (Cheating) करना बताया जा रहा है.
क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया है
24 नवंबर की सुबह से ही सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटने की अफवाहें फैलने लगीं. वजह बताई गई कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. एक पोस्ट में यह दावा किया गया कि पलाश ने शादी से एक रात पहले कोरियोग्राफर के साथ स्मृति पर चीट किया जिसके बाद पलाश और स्मृति के पिता के बीच लड़ाई हुई और पलाश शादी छोड़कर भाग गए. इन खबरों पर किसी तरह की मुहर या परिवार की तरफ से सटीक जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढें – शादीशुदा पुरुष क्यों करते हैं Cheating? यहां जानिए जब पति अपनी पत्नी को धोखा देता है तो इसका क्या मतलब है
View this post on Instagram---विज्ञापन---
स्मृति और उनकी सहेलियों ने हटाए पोस्ट
स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पलाश के उन्हें प्रपोज करने वाले पोस्ट के साथ-साथ हल्दी और संगीत के पोस्ट भी हटा दिए हैं. सिर्फ स्मृति ही नहीं बल्कि उनकी टीममेट्स और सहेलियों जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयंका पाटिल ने भी स्मृति और पलाश की शादी की तस्वीरें हटा दी हैं. इसके अलावा स्मृति की दोस्त राधा यादव ने पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया है.
Smriti Mandhana best friend Radha Yadav unfollowed Palash Muchhal.
— Niroy⁴⁵🐐 (@Niroy45) November 25, 2025
This is getting serious 🤧. pic.twitter.com/oi7cJGruSL
पलाश की फ्लर्टिंग की चैट्स हुई वायरल
सोशल मीडिया पर अब पलाश की फ्लर्टिंग वाली चैट्स वायरल हो रही हैं जिसमें पलाश किसी दूसरी महिला से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. ये चैट्स सही हैं या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
Meet Mary Decosta,
— Jeet (@JeetN25) November 25, 2025
She claimed that Palash Muchhal was flirting with her while being in a relationship with Smriti Mandhana,
She has also cleared that she never met Palash.
if this is actually true, i feel genuinely sad for Smriti Mandhana. pic.twitter.com/49XIaB6YKN
एक्स पर कुछ यूजर्स इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि चीटिंग की ये सभी खबरें अफवाह मात्र हैं. वहीं, पलाश की बहन पलक मुच्छल ने अपने भाई की तबीयत खराब बताते हुए लोगों से यह आग्रह किया है कि वे इस सेंसिटिव समय पर परिवार को प्राइवेसी दें.
Smriti Mandhana hasn’t unfollowed Palash Muchhal and she hasn’t deleted his pictures either. Guys, before spreading fake rumours, think about how it affects others. Think about the guy too, his mental health matters. Don’t be so inhumane
— Rudra Sukhadia (@RudraSukhadia) November 25, 2025
#SmritiMandhana pic.twitter.com/L5Mztv5rR4
यह भी पढ़ें – 34 से 38 की उम्र में अफेयर क्यों करने लगती हैं महिलाएं? रिलेशनशिप कोच ने दिया जवाब










