---विज्ञापन---

Pizza Nuggets Recipe: पिज्जा और नगेट्स का स्वाद एक साथ, बच्चों से बड़े तक खूब पसंद करेंगे ये रेसिपी

Pizza Nuggets Recipe: आप पिज्जा या नगेट्स तो कई बार खाया होगा। दोनों का स्वाद अपनी जगह पर काफी बेहतरीन होता है लेकिन क्या कभी पिज्जा (Pizza) और नगेट्स (Nuggets) का स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो आज की रेसिपी में आप पिज्जा नगेट्स को बनाने की आसान विधि जा सकते हैं, जिसके लिए खास […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 10, 2022 11:25
Share :
Pizza Nuggets, Pizza Nuggets Recipe in Hindi

Pizza Nuggets Recipe: आप पिज्जा या नगेट्स तो कई बार खाया होगा। दोनों का स्वाद अपनी जगह पर काफी बेहतरीन होता है लेकिन क्या कभी पिज्जा (Pizza) और नगेट्स (Nuggets) का स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो आज की रेसिपी में आप पिज्जा नगेट्स को बनाने की आसान विधि जा सकते हैं, जिसके लिए खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है। कुछ सामग्री की मदद से आप घर में ही पिज्जा नगेट्स तैयार कर सकते हैं। आइए इसकी आसान विधि आपको बताते हैं।

Winter Skin care Tips: इन घरेलु नुस्खों से सर्दी में पाएं ग्लोइंग क्लीन, सब पूछेंगे इस चमकदार त्वचा का राज़

---विज्ञापन---

Pizza Nuggets Ingredients in Hindi

  • बारीक कटी 1 मीडियम प्याज
  • 1/2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 1 कप मैदा
  • बारीक कटा 1 छोटी शिमला मिर्च
  • 1/4 छोटा चम्मच ओरेगेनो
  • बारीक कटा 1 टमाटर
  • 2 बड़े चम्मच पिज्जा सॉस
  • 2 बड़ा चम्मच घिसा हुआ Cheese
  • 1/4 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
  • 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

National Cookie Day 2022: दुनिया भर में 4 दिसंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कुकी दिवस, इस खास मौके पर बनाएं ये शानदार कुकीज़

Pizza Nuggets Recipe in Hindi

  • सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों को धोकर साफ कर लें।
  • इसके बाद एक बाउल में इन सभी के छोटे-छोटे टुकड़े कर दें।
  • अब एक मिक्सिंग बाउल लें और इन सब्जियों को डाल दें।
  • इसके बाद इन सब्जियों में पिज्जा सॉस और खूब सारी चीज डालें।
  • साथ ही काली मिर्च पाउडर, ओरेगेनो, स्वादानुसार नमक और चिली फ्लेक्स मिलाकर मिक्स करें।
  • घोल तैयार करने के लिए एक बाउल लें, उसमें मैदा और थोड़ा डालें।
  • एक और बाउल लें और उसमें ब्रेड क्रम्ब्स रखें।
  • अब मैदे के घोल में ब्रेड के स्लाइस को घोल में मिक्स करें।
  • इसके बाद ब्रेड को क्रम्ब्स में मिलाएं।
  • अब गैस पर कढ़ाही को गर्म कर तेल रखें।
  • दोनों ब्रेड के बीच में चीज से तैयार किया मिश्रण लगाएं फिर ऊपर से ब्रेड रख दें।
  • ब्रेड को घोल में डूबोकर क्रम्ब्स में मिक्स कर लें।
  • इसके बाद गर्म तेल में डीप फ्राई कर लें।
  • इस तरह से पिज्जा नगेट्स तैयार हो जाएंगे।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 04, 2022 03:53 PM
संबंधित खबरें