---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Mehndi Cone DIY: बची हुई मेहंदी की कीप को अब फेंके नहीं, जानें इसका कमाल का उपयोग

ऐसा कई बार होता है कि हम मेहंदी लगाने के बाद कोन (कीप) को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बची हुई और खत्म हो चुकी कीप को भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कैसे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 18, 2025 11:20

Mehndi Cone DIY: ऐसा कई बार होता है कि हम मेंहदी को लगाने के बाद कीप को फेक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस मेंहदी के कोन से भी मेंहदी बना सकते हैं? जी हां अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं जो
मेहंदी लगाने के बाद कीप को कूढ़ें में फेक देते हैं। तो अब ऐसा न करें। क्योंकि ये बची हुई कीप भी आपके बड़े काम आ सकती है। आइए जानते हैं कि आप बची हुए मेंहदी के कोन से वापस किस तरह से मेहंदी बना सकते हैं इसके साथ ही इनको उपयोग अपने हाथों को रचाने के लिए कर सकते हैं।

इस तरह से बनाएं DIY मेहंदी

त्योहारों पर जब तक हाथों में मेहंदी न रचे, तब तक हर फेस्टिवल अधूरा सा लगता है। अगर आप भी बची हुई मेहंदी की कीप को फेंक देती हैं, तो अब उसे री-यूज करने का तरीका अपनाएं। यह मेहंदी बनाना बेहद आसान है।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Cleaning Tips: त्योहारों से पहले बस 5 मिनट में चमकाएं भगवान की मूर्तियां, वो भी बिना पितांबरी के

  • सबसे पहले आपके पास जितनी भी बची हुई मेहंदी है, उन्हें एक कटोरी या प्लेट में निकाल लें।
  • कई बार पूरी तरह निकालने के बाद भी कीप में थोड़ी मेहंदी बची रह जाती है, तो उसे भी चम्मच से खुरच कर निकालें।
  • अगर मेहंदी सूख गई है, तो उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
  • जब सारा पेस्ट इकट्ठा हो जाए, तो उसमें आधा चम्मच डिटर्जेंट सॉल्यूशन मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिला लें ताकि वह स्मूथ बन जाए।

इस तरह करें दोबारा उपयोग

  • अब बाजार से लाई गई सेलोफिन शीट लें और उसे कोन (कीप) के आकार में मोड़ें।
  • तैयार की गई मेहंदी को इसमें भरें और ऊपर से अच्छे से बंद कर दें।
  • इस तरह आपकी नई मेहंदी की कीप तैयार हो जाएगी।
  • अब आप इस मेहंदी से अपने हाथों को फिर से सजा सकती हैं चाहे कोई त्योहार हो या शादी का फंक्शन।

ये भी पढे़ं- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी की रात लगाएं ये 4 मेहंदी डिजाइन, सुबह दिखेगा गहरा रंग और बेमिसाल स्टाइल

First published on: Aug 16, 2025 09:47 AM

संबंधित खबरें