---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2022: भईया दूज पर भाई का मुंह मीठा कराएं चुकंदर और नारियल का हलवा के साथ, ये रही रेसिपी

Bhai Dooj 2022: जल्द ही भईया दूज का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में बहन भाई को टीका करती है और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करती है। ऐसे में आज हम आपके लिए चुकंदर और नारियल का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिहाज से […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 6, 2022 12:27
Share :
Beet and Coconut Halwa
Beet and Coconut Halwa

Bhai Dooj 2022: जल्द ही भईया दूज का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में बहन भाई को टीका करती है और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करती है। ऐसे में आज हम आपके लिए चुकंदर और नारियल का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिहाज से भी बेहतरीन होता है। इसको बनाना भी बेहद आसान होता है। इसको खाकर आपको तुरंत एनर्जी और ताकत प्रदान होती है। इसका स्वाद हर किसी के मुंह में तुरंत घुल जाएगा और हर कोई बार-बार मांगकर खाएगा, तो चलिए जानते हैं चुकंदर और नारियल का हलवा बनाने की विधि-

अभी पढ़ें Diwali 2022 Special: दिवाली पर मेहमानों को खिलाएं घर पर बनी आकर्षक काजू कलश मिठाई, ये रही विधि

---विज्ञापन---

चुकंदर और नारियल का हलवा बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 2 बड़ी कटोरी नारियल का बूरा
  • 3-4 चुकंदर (कद्दूकस)
  • स्वादनुसार चीनी
  • 1 गिलास दूध
  • 1 कटोरी ड्राई फ्रूट्स
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर

अभी पढ़ें जलेबी के बिना अधूरा है दशहरे का जश्न, इस विधि से घर पर बनाकर सबको खिलाएं

चुकंदर और नारियल का हलवा कैसे बनाएं? (How To Make Beet and Coconut Halwa)

  • चुकंदर और नारियल का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर को छीलकर कद्दूकस कर लें।
  • फिर आप एक कढ़ाई में घी डाल कर गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा कोकोनट बूरा बचाकर सारा डालकर भून लें।
  • फिर आप इसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालकर मिला दें।
  • इसके बाद आप इसमें इलायची पाउडर डालकर मिला दें।
  • फिर आप इसको अच्छी तरह से पकाकर गैस बंद कर दें।
  • अब आपका चुकंदर और नारियल का हलवा बनकर तैयार हो चुका है।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 05, 2022 05:06 PM
संबंधित खबरें