---विज्ञापन---

Dussehra 2022 Special: जलेबी के बिना अधूरा है दशहरे का जश्न, इस विधि से घर पर बनाकर सबको खिलाएं

Dussehra 2022: कल 5 अक्टूबर को विजयादशमी यानि कि दशहरा है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके धर्म पर विजय हासिल की थी। ऐसे में मीठे में जलेबी खाने की प्रभा है। जलेबी को लोग दूध के साथ खूब चाब से खाना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए केसर जलेबी […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 6, 2022 12:40
Share :
Kesar Jalebi
Kesar Jalebi

Dussehra 2022: कल 5 अक्टूबर को विजयादशमी यानि कि दशहरा है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके धर्म पर विजय हासिल की थी। ऐसे में मीठे में जलेबी खाने की प्रभा है। जलेबी को लोग दूध के साथ खूब चाब से खाना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए केसर जलेबी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जलेबी एक बहुत ही स्वादिष्ट डेजर्ट है जिसको बड़े और बच्चे दोनों ही खूब पसंद करते हैं। साथ ही इसको बनाने में भी आपको बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है, तो चलिए जानते हैं केसर जलेबी बनाने की रेसिपी-

अभी पढ़ें दिवाली पर मेहमानों को खिलाएं घर पर बनी आकर्षक काजू कलश मिठाई, ये रही विधि

---विज्ञापन---

केसर जलेबी बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • आधा किलो मैदा
  • 100 ग्राम बेसन
  • 150 ग्राम दही
  • 3/4 किलो चीनी
  • 1/4 टी स्पून केसर धागे
  • 2 टेबलस्पून पिस्ता कतरन
  • जलेबी तलने के लिए घी

अभी पढ़ें Diwali 2022: दिवाली पर बनाएं केसर पेड़ा, घरवालों के मुंह में घुल जाएगी मिठास

केसर जलेबी कैसे बनाएं? (How To Make Kesar Jalebi)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और बेसन डालें और अच्छे से मिला लें।
  • फिर आप इसमें दही, मैदा और बेसन डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा पानी डालते हुए जलेबी का गाढ़ा बैटर बना लें।
  • फिर आप इस बैटर को किसी गर्म जगह पर खमीर उठने के लिए 8-10 घंटे तक ढककर रख दें।
  • इसके एक छोटी सी कटोरी में केसर डालें और दो-तीन चम्मच पानी डालकर घोल बना लें।
  • फिर आप चाशनी के लिए एक बर्तन में पानी और चीनी डालकर मीडियम आंच पर गैस पर गर्म करें।
  • इसके बाद आप इसमें केसर वाला पानी भी डालकर मिलाएं।
  • फिर आप इस बिना तार की चाशनी बनने के बाद गैस बंद कर दें।
  • इसके बाद आप खमीर उठे जलेबी के घोल को एक बार और फेंट लें।
  • फिर आप इसे जलेबी बनाने वाले कपड़े में या जलेबी मेकर में भर लें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करे।
  • फिर आप गर्म तेल में बैटर को गोल-गोल करते हुए जलेबी बनाते जाएं।
  • इसके बाद आप जलेबी को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक 8-10 मिनट डीप फ्राई कर लें।
  • फिर आप इस जलेबी को छेददार करछी की मदद से चाशनी में डालें और थोड़ी देर दबाकर रखें।
  • इसके बाद आप चाशनी में डूबी जलेबी को एक जालीदार छलनी की मदद से एक बड़ी ट्रे या थाली में निकाल लें।
  • अब आपकी स्वाद से भरी रसीली केसर जलेबी बनकर तैयार हो गई है।
  • फिर आप इसको केसर और कटे पिस्ता से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 04, 2022 05:36 PM
संबंधित खबरें