---विज्ञापन---

Korean Egg Roll Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर कोरियन एग रोल, नोट करें 20 मिनट रेसिपी

Korean Egg Roll Recipe In Hindi: अंडा एक रिच प्रोटीन फूड है। जिसको लोग नाश्ते के तौर पर खाना पसंद करते हैं। आमतौर पर लोग अंडे की मदद से कई तरह की डिशेज जैसे- अंडा भुर्जी, अंडा करी, एग पराठा, एग चाट या एग रोल आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 10, 2022 11:57
Share :

Korean Egg Roll Recipe In Hindi: अंडा एक रिच प्रोटीन फूड है। जिसको लोग नाश्ते के तौर पर खाना पसंद करते हैं। आमतौर पर लोग अंडे की मदद से कई तरह की डिशेज जैसे- अंडा भुर्जी, अंडा करी, एग पराठा, एग चाट या एग रोल आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने कोरियन एग रोल का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कोरियन एग रोल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये अंडे की एक बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है।

---विज्ञापन---

इसको आप ब्रेकफास्ट, स्नैक या फिर लंच में केवल 20 मिनट में बनाकर खा सकते हैं। अगर आप अंडा खाने का शौक रखते हैं तो ये डिश आपको एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं कोरियन एग रोल (Korean Egg Roll Recipe) बनाने की रेसिपी-

कोरियन एग रोल बनाने की सामग्री-

  • अंडे 4
  • काली मिर्च 1 टी स्पून
  • नमक 1 टी स्पून
  • अनियन 1 स्प्रिंग
  • गाजर

कोरियन एग रोल बनाने की रेसिपी- (Korean Egg Roll Recipe)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में अंडे तोड़कर फेंट लें।
  • फिर आप इसमें काली मिर्च और नमक डालें।
  • इसके बाद आप इसमें गाजर और हरा प्याज डाल दें।
  • फिर आप एक नॉन स्टिक पैन गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इसमें अंडे के मिक्चर की एक पतली लेयर डालें।
  • फिर जब ये पकने लगे, तो आप इसमें थोड़ा सा चीज डालें।
  • इसके बाद आप अंडे को पैन के कॉर्नर में रोल कर लें।
  • फिर आप दोबारा से अंडे के मिक्चर की एक पतली सी लेयर डालें।
  • इसके बाद आप इसको पहले से बने रोल के ऊपर रोल कर लें।
  • फिर आप इस पूरे मिक्चर को इसी तरह से बनाते हुए एक परत वाला एक मोटा रोल बना लें।
  • इसके बाद आप इसको आंच से हटाएं और पतली स्लाइसेस में काट लें।
  • अब आपका स्वादिष्ट कोरियन एग रोल बनकर तैयार हो चुका है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Sep 10, 2022 11:57 AM
संबंधित खबरें