माता की कृपा से मिटे हर दुख-दर्द,
जीवन में आए खुशियों की अनगिनत झलक
सफल हो हर मंजिल, पूरी हो हर आस
नवरात्रि अष्टमी पर मिले सुख और उल्लास.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---
Maha Ashtami, Shardiya Navratri Wishes in Hindi: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी, दुर्गाष्टमी या महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस साल अष्टमी 30 सितंबर, मंगलवार के दिन यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन घर में कन्याओं को कंजक खिलाई जाती है और व्रत रखने वाले अष्टमी के साथ ही नवरात्रि का समापन करते हैं. मान्यतानुसार पूरे मनोभाव से देवी मां की पूजा-आराधना करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसे में दुर्गा अष्टमी पर आप भी माता रानी की कृपा बरसाने वाले शुभकामना संदेश (Happy Maha Ashtami Wishes) सभी को भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को भेजकर सभी को कह दीजिए जय माता दी!
दुर्गा अष्टमी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज 24.
माता की कृपा से मिटे हर दुख-दर्द,
जीवन में आए खुशियों की अनगिनत झलक
सफल हो हर मंजिल, पूरी हो हर आस
नवरात्रि अष्टमी पर मिले सुख और उल्लास.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां की छाया में जीवन सफल हो जाए,
नवरात्रि में हर किसी की मनोकामना पूरी हो जाए.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा की छवि मन में बसाएंगे
नवरात्रि में उनके द्वार जरूर जाएंगे,
सुख और शांति का वरदान पाएंगे
हर दिन पर्व जैसा मनाएंगे.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
शक्ति, भक्ति और श्रद्धा की है बात
मां दुर्गा करें सब पर खुशियों की बरसात.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
धूप-दीप से करें मां को प्रसन्न
हर घर में बजे अब भक्ति के भजन.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
महा अष्टमी की सबको बधाई
हर घर में हो मां लक्ष्मी और दुर्गा की परछाई.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
अष्टमी पर मां से आपको वरदान मिले
बस आप दिल से मां का नाम लें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां की महिमा की नहीं कोई सीमा है
मिलता है उनसे प्यार अपार
अपने आप को करें मां को समपर्ण
जीवन नैया लग जाए पार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
नव दीप जलें, नव फूल खिलें
मां के दरबार में सुकून पाएं
महा अष्टमी पर ना लौटें खाली हाथ
मां सब दें जो आप चाहें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
माता रानी आपके सभी कार्यों में प्रदान करें सिद्धी
जीवन में होती रहे तरक्की और वृद्धि.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको,
महा अष्टमी का त्योहार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां के नौ रूप, नौ वरदान,
नवदुर्गा के साथ आपका जीवन हो धन्य महान.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां की पूजा से मिलता है सहारा
हर भक्त का मां ने जीवन संवारा,
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं स्वीकारें
जीवन में खुशियों की बरसात उतारें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
सच्चे दिल से मां को बुलाओ,
मन के दुख सभी मिटाओ,
महा अष्टमी की शुभ बेला है,
खुशियों का इसमें मेला है.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
भक्ति में शक्ति छिपी होती है,
मां की कृपा हर ओर होती है,
महाअष्टमी का शुभ दिन आया,
खुशियों का पैगाम लाया.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां की पूजा से मन निर्मल हो,
भक्ति से जीवन सफल हो,
महा अष्टमी का दिन है खास,
हर दिल में हो खुशियों का वास.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा का नाम जपते चलो,
भक्ति के दीप जलाते चलो,
मां घर पर खुशियां लाएं,
सारे जग में आनंद छाए.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां के चरणों में मिले सच्चा प्यार
उनकी भक्ति से सजे जीवन का हर द्वार,
दुर्गा अष्टमी का यह पावन त्योहार
लाए खुशियां आपके परिवार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां का पर्व लेकर आए नवरात्र
सज गया है घर आस्था के रंग में,
करो मां की भक्ति, पाओ वरदान
हर दिन हो रोशन मां के संग में.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
शेरावाली मां का जब साथ होता है
हर राह पर उजाला ही उजाला होता है
अष्टमी पर मां की कृपा आपके ऊपर बरसे
हर दुख और तकलीफ दूर हो जाए.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
जीवन में आएं नए उजाले,
हर दिन बने पर्व के हवाले,
मां का आशीर्वाद साथ हो,
सदा आपके जीवन में प्रकाश हो
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां शक्ति का आशीर्वाद मिले,
हर सपना आपके हाथों में खिले,
भक्ति से मन को सजाएं,
महा अष्टमी का पर्व मनाएं.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा की ज्योति जलती रहे,
हर घड़ी आपको राह दिखाती रहे,
दुआ है मेरी सदा आपके लिए,
महाअष्टमी पर खुशियां मिलती रहें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
संकटों से अब न डरना,
मां के नाम का स्मरण करना,
हर मुश्किल होगी आसान,
मां का हाथ रहे सदा आपके साथ.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मैया हैं आती नवरात्रों में
नाचेंगे हम सब जगरातों में
मां की मूरत बसी है आंखों में
मिलकर पूजन करेंगे नवरात्रों में.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
माता रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई.
देवी दुर्गा आपको अच्छाई के लिए लड़ने और
बुराई पर विजय पाने की शक्ति दें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां अम्बे का हो सदा आशीर्वाद,
हर संकट हो जीवन से दूर और नाश.
महा अष्टमी का शुभ दिन है आया,
हर पल आपका मंगलमय बनाया.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं
हर दुख-दर्द अपना भूल जाएं.
अष्टमी की शुभ बेला में खुशियां पाएं,
मां का आशीर्वाद सदा जीवन में लाएं.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो मां दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे सब कलेश.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां की शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
जगत पालन हार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति की आधार हैं मां,
हम सब की रक्षा की अवतार हैं मां.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
कन्या पूजन के साथ पावन हो आज का दिन
मां महागौरी करें सभी कार्यों में सिद्धि और विनय.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार,
इस दुर्गा अष्टमी मिलें आपको खुशियां हजार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना जब सिर पर दुर्गा का हाथ है.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।