मैया हैं आती नवरात्रों में
नाचेंगे हम सब जगरातों में
मां की मूरत बसी है आंखों में
मिलकर पूजन करेंगे नवरात्रों में.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---
Maha Ashtami, Shardiya Navratri Wishes in Hindi LIVE: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी, दुर्गाष्टमी या महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस साल अष्टमी 30 सितंबर, मंगलवार के दिन यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन घर में कन्याओं को कंजक खिलाई जाती है और व्रत रखने वाले अष्टमी के साथ ही नवरात्रि का समापन करते हैं. मान्यतानुसार पूरे मनोभाव से देवी मां की पूजा-आराधना करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसे में दुर्गा अष्टमी पर आप भी माता रानी की कृपा बरसाने वाले शुभकामना संदेश (Happy Maha Ashtami Wishes) सभी को भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को भेजकर सभी को कह दीजिए जय माता दी!
दुर्गा अष्टमी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज 24.
मैया हैं आती नवरात्रों में
नाचेंगे हम सब जगरातों में
मां की मूरत बसी है आंखों में
मिलकर पूजन करेंगे नवरात्रों में.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
माता रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई.
देवी दुर्गा आपको अच्छाई के लिए लड़ने और
बुराई पर विजय पाने की शक्ति दें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां अम्बे का हो सदा आशीर्वाद,
हर संकट हो जीवन से दूर और नाश.
महा अष्टमी का शुभ दिन है आया,
हर पल आपका मंगलमय बनाया.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं
हर दुख-दर्द अपना भूल जाएं.
अष्टमी की शुभ बेला में खुशियां पाएं,
मां का आशीर्वाद सदा जीवन में लाएं.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं
हर दुख-दर्द अपना भूल जाएं.
अष्टमी की शुभ बेला में खुशियां पाएं,
मां का आशीर्वाद सदा जीवन में लाएं.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो मां दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे सब कलेश.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां की शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
जगत पालन हार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति की आधार हैं मां,
हम सब की रक्षा की अवतार हैं मां.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
कन्या पूजन के साथ पावन हो आज का दिन
मां महागौरी करें सभी कार्यों में सिद्धि और विनय.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार,
इस दुर्गा अष्टमी मिलें आपको खुशियां हजार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना जब सिर पर दुर्गा का हाथ है.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार
और संतान की सुरक्षा करें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।