---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

International Men’s Day 2025: हमारी खुशी के लिए खुद को समर्पित कर देते हो तुम… अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर भेजें ये खास शुभकामनाएं

International Men's Day Message: अपने जीवन के सभी खास और महत्वपूर्ण पुरुषों को दीजिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं. यहां दिए मैसेजेस, कोट्स और शायरी आएंगे काम.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 18, 2025 17:15
Men's Day Wishes
पुरुष दिवस पर इस तरह दें सभी पुरुषों को बधाई.

International Men’s Day Wishes, Messages, Happy Men’s Day: हर साल 19 नवंबर का दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2007 से हुई थी. इस दिन को मनाने का मकसद है सामाजिक, पारिवारिक और मनोवैज्ञानिक रूप से पुरुषों को जो दिक्कतें आ रही हैं उनका निवारण करना और पुरुषों की परेशानियों के प्रति समाज में जागरुकता फैलाना. यह दिन हमारे जीवन के हर एक पुरुष, चाहे पिता हों, भाई हो, पति हो या बेटा, की सराहना करने का अवसर देता है. ऐसे में आप भी अपने जीवन के हर पुरुष को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के खास शुभकामना संदेश (Happy Men’s Day Messages), कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं | International Men’s Day Wishes In Hindi

पिता, भाई, मित्र, हर रूप में प्यारे,
तुम हो हमारी शक्ति, हमारी उम्मीदें,
तुम हो हमारी आशा, तुम हो हमारा सहारा,
तुम हो जीवन का आधार, हर पल हमारा प्यारा.

---विज्ञापन---

हैप्पी मेन्स डे!

हमेशा खुश रहो, स्वस्थ रहो, निरोग रहो
तुम्हारे सारे सपने पूरे हों
तुम हमेशा आगे बढ़ते रहो.
हैप्पी मेन्स डे!

---विज्ञापन---

परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए
और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद.

हैप्पी मेन्स डे!

मेरी जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले मेरे पिता, मेरे भाई, मेरे दोस्तों और जीवनसाथी को मेन्स डे की शुभकामनाएं!
हैप्पी मेन्स डे!

उन सभी पुरुषों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो अच्छा जीवनसाथी,
बेहतरीन भाई और सबसे महत्वपूर्ण सच्चे दोस्त हैं.

हैप्पी मेन्स डे!

एक अच्छा पुरुष वही है जो
अपनी गलतियों को स्वीकार करे
माफ करना और प्यार करना सीखे
जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे.

हैप्पी मेन्स डे!

मेरी जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले मेरे पिता,
मेरे भाई, मेरे दोस्तों और जीवनसाथी को..
मेन्स डे की शुभकामनाएं!

हैप्पी मेन्स डे!

भगवान ने पुरुषों की रचना की,
ताकि वे उन शिक्षाओं का पालन कर सकें,
जो प्यार और सम्मान पर आधारित हैं,
तभी पृथ्वी सबके लिए स्वर्ग के समान बन पाएगी.

हैप्पी मेन्स डे!

यह भी पढ़ें – भारत में पुरुषों को सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? डॉक्टर ने बताए इस Cancer की पहली स्टेज के लक्षण

First published on: Nov 18, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.