---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Pest Control For Home: बाजार की दवाइयों को कहिए अलविदा, घर पर बनाएं असरदार पाउडर

Homemade Pest Control For Home: आजकल बहुत से लोग अपने घर में आने वाले कीड़ों और चूहों से परेशान हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और बिना पैसे खर्च किए इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि आप किस तरह से चूहे और कॉकरोच को भगा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 14:35

Homemade Pest Control For Home: बरसात का मौसम हो या गर्मी-सर्दी, चूहों और कॉकरोच का आना आम बात है। जिसके चलते घर में काफी गंदगी और चीजों का नुकसान हो जाता है। ऐसे तो बाजार में कई सारी केमिकल वाली दवाइयां मिलती हैं, लेकिन उनसे भी अक्सर कोई खास असर नहीं होता। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और आप चाहते हैं कि आराम से और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए इन कॉकरोच और चूहों से छुटकारा मिल जाए,
तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि आप किस तरह से एक ऐसा पाउडर बना सकते हैं, जिससे आपके घर में फिर कभी इन कीड़ों और चूहों का आना-जाना न हो।

पाउडर बनाने के लिए

एक्सपर्ट के अनुसार इस पाउडर को बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी और ये बहुत ही आसानी से बन जाएगा। इस पाउडर की सामग्री आपको अपने घर के किचन में ही आराम से मिल जाएगी। सबसे पहले एक बाउल लें, फिर उसमें बेकिंग पाउडर, थोड़ा सा आटा और चीनी का पाउडर डालें। अब इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें। मिलाने के बाद एक खीरा लें और उसे गोल-गोल टुकड़ों में काटें। अब इन खीरे के टुकड़ों के ऊपर इस होममेड पाउडर को रखें। इसके बाद खीरे के इन टुकड़ों को उन जगहों पर रखें जहां चूहे और कीड़े ज्यादा आते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kitchen Hacks: रोजाना रसोई में लगने वाला टाइम आधा कर देंगे ये टिप्स

बस इस उपाय से आपके किचन और घर के कीड़े और चूहे आसानी से भाग जाएंगे और आपको भी राहत मिल जाएगी

---विज्ञापन---

अगर आप इस उपाय को हर सप्ताह में 2–3 बार दोहराते हैं, तो इसका असर और भी तेज दिखेगा। खासकर किचन, स्टोर रूम और वो कोने जहां नमी रहती है, वहां इस उपाय को जरूर आजमाएं। खीरे की महक और बेकिंग पाउडर का मिश्रण चूहों और कॉकरोच को दूर रखने में काफी असरदार होता है। यह उपाय बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सेफ है, क्योंकि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता।

ये भी पढ़ें- How To Clean Shirt Collar Stains: सफेद शर्ट का कॉलर हो गया है पीला? एक्सपर्ट से जानिए जादू जैसा घरेलू इलाज

First published on: Sep 01, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.