---विज्ञापन---

Easy Weight Loss Tips: अब सोते-सोते भी घटेगा वजन?

Easy Weight Loss Tips in Hindi: अगर आप सर्दियों में बिना एक्सरसाइज और जिम किए अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो इन तरीकों को अपना सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 5, 2024 12:41
Share :
Easy Weight Loss Tips

Easy Weight Loss Tips in Hindi: सर्दियों के मौसम में कोई भी काम करना काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में अगर वजन कम करने की बात आती है, तो किसी के भी दिमाग में सबसे पहले एक्सरसाइज, डाइटिंग और मॉर्निंग वॉक ही आता है। अगर आपसे कहा जाए कि इन तरीकों के अलावा आप सोते-सोते भी अपना वजन कम कर सकते हैं, तो आपको इस बात से जरूर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।

आज हम आपको वजन घटाने के बेहद आसान और असरदार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपको एक्सरसाइज की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप सोते-सोते भी वेट लॉस (Easy Weight Loss Tips) कर सकेंगे। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए

ग्रीन टी (Green Tea)

वजन घटाने के लिए ग्रीन टी बहुत फायदेमंद होती है ग्रीन टी में फ्लेवोनोइड्स (Flavonoids) पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है। यह तो हर कोई जानता ही है लेकिन इसे किस टाइम लेना चाहिए इसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए। ग्रीन टी को आप सोते समय लें सकते हैं क्योंकि उस समय यह ज्यादा असरदार हो जाती है।

---विज्ञापन---

कैमोमाइल टी (Chamomile Tea)

कैमोमाइल टी कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने का एक आसान तरीका है। इसमें मौजूद पोषक तत्व मधुमेह (Diabetes) सिर दर्द और नींद की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी आपकी मदद कर सकती है। ये टी वजन कम कम करने के लिए भी यूज की जा सकती है, इसे भी आपको सोते समय पीना होगा।

Chamomile Tea

इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting)

इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन कम करने लिए एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इससे ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल किया जा स्ल्ट है और फैट भी बर्न होता है।

ये भी पढ़ें- ठंडी हवाओं से बचाव के लिए अपनाएं 6 तरीके, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर!

पीठ के बल सोएं (Sleep on back)

इस बात का शायद आपको पता न हो लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार आपके सोने का पॉश्चर भी आपका वजन घटा सकता है। आपको बता दें अगर आप पीठ के बल पैर फैला कर लेटें तो वेट को  कम किया जा सकता है।

कमरे की लाइट्स ऑन करके सोएं (Light On)

Melatonin Hormone हमारे शरीर के अंदर Brown Fat को बढ़ाने का काम करते हैं, ऐसा कहा जाता है कि अंधेरे में सोने से शरीर में ज्यादा मेलाटोनिन बनता है। इसलिए अपने कमरे की लाइट्स को जितना हो सकें उतना ऑन करके सोएं।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 05, 2024 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें