Diwali Rangoli Ideas: दिवाली केवल रोशनी और मिठाइयों का त्योहार ही नहीं, बल्कि रंगों और रचनात्मकता का भी उत्सव है. छोटी दिवाली के दिन रंगोली बनाना शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रवेश होता है. रंगोली न केवल माता लक्ष्मी का स्वागत करती है, बल्कि यह हमारे घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है. अगर आप भी इस छोटी दिवाली अपने घर के द्वार को सजाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए रंगोली डिजाइन आपके लिए प्रेरणा बन सकते हैं.
दिवाली रंगोली डिजाइन | Diwali Rangoli Design
फूलों वाली रंगोली
आप फूलों की (Flower Rangoli) सहायता से रंगोली बना सकती हैं, जो देखने में बेहद सुंदर लगती है और घर की शोभा बढ़ाती है. इसे बनाना भी बहुत आसान है और कम समय में तैयार हो जाती है.
दीया रंगोली
यदि आपको रंगोली के लिए कोई डिजाइन समझ नहीं आ रहा है, तो दीये (Diya Rangoli) के आकार में रंगोली बना सकती हैं. यह सरल होने के साथ-साथ आकर्षक भी दिखती है.
ये भी पढे़ं-Diwali 2025: दिवाली के लिए करना चाहते हैं कपड़ो की शॉपिंग? दिल्ली की ये जगह हैं बेस्ट
मां लक्ष्मी चरण रंगोली
मां लक्ष्मी के चरणों (Lord Laxmi Feet Print) की रंगोली दिवाली पर शुभ मानी जाती है. यह दिखने में बहुत सुंदर लगती है और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है.
गेंदे के फूलों से रंगोली
यदि आपको रंग भरने वाली पारंपरिक रंगोली बनाना नहीं आता, तो गेंदे के फूलों से रंगोली बनाना एक अच्छा विकल्प है. यह आसान भी है और घर को सुंदरता भी प्रदान करती है.
हैप्पी दिवाली लिखी हुई रंगोली
आप रंगोली में हैप्पी दिवाली या शुभ दीपावली जैसे शब्द रंगों से लिख सकती हैं. इससे रंगोली और अधिक खास बन जाती है, और यह दरवाजे या आंगन की शोभा को बढ़ा देती है.
ये भी पढे़ं-Diwali 2025: दिवाली पर सोच रही हैं क्या पहनें? खरीदें ये ट्रेंडिंग ऑउटफिट्स, तीसरी ड्रेस जीत लेगी आपका दिल










