---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: दिवाली पर मिलावटी मिठाइयों से बचें… खाएं पतंजलि की काजूकतली और दूध पेड़ा

Diwali 2025: क्या आप भी मिलावटी मिठाइयों को खाने से बचना चाहते हैं? पतंजलि की नेचुरल और प्रिजर्वेटिव फ्री मिठाइयों की रेंज से अपनी पसंद की मिठाई चुन लें. ये मिठाइयां स्वाद में बेस्ट और हेल्दी भी होती है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 13, 2025 14:18
patanjali sweets

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशियों और मिठास का प्रतीक होता है. लेकिन हर साल त्योहारों के मौके पर बाजार में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री तेज हो जाती है. इससे न सिर्फ मिठाइयों का स्वाद बिगड़ता हैं बल्कि ये सेहत के लिए भी खतरनाक साबित होती हैं. ऐसे में हमारे पास कुछ ही विकल्प होते हैं या तो हम घर में ही मिठाई बनाएं या किसी भरोसेमंद ब्रांड की मिठाइयां खाएं. मगर दिवाली पर तरह-तरह की मिठाई घर पर बनाना आसान नहीं होता है.

ऐसे में आपके पास सबसे भरोसेमंद जवाब है पतंजलि की शुद्ध देसी से तैयार मिठाइयां, जो स्वाद के साथ सेहत का भी पूरा ध्यान रखती हैं.

---विज्ञापन---

दिवाली स्पेशल मिठाइयां…

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने इस बार दिवाली के लिए खास तौर पर काजू कतली, दूध पेड़ा, मिल्क केक और बेसन लड्डू जैसे पारंपरिक भारतीय मिठाइयों की सीरीज पेश की है. इन सभी मिठाइयों को शुद्ध देसी घी, ताजे दूध और नेचुरल स्वीट्नर तथा ड्राई फ्रूट्स की मदद से तैयार किया है.

ये भी पढ़ें-बाबा रामदेव का प्रोटीन बूस्टर है पतंजलि सोया चंक्स, खाने से मिलेंगे ये फायदे

---विज्ञापन---

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का कहना है कि इन मिठाइयों में किसी भी तरह के कृत्रिम रंग, फ्लेवर या प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसलिए, हर उम्र के लोग इन मिठाइयों को खा सकते हैं.

क्यों खास है ये मिठाइयां

पतंजलि की काजू कतली में इस्तेमाल किए गए काजू 100% नेचुरल और प्रोटीन से भरपूर हैं, जो स्वाद के साथ आपको ऊर्जा भी देते हैं. दूध पेड़ा बनाने में अच्छे दूध का इस्तेमाल किया गया है. इस मिठाई को बनाने के लिए भी पारंपरिक तरीका अपनाया गया है, जिससे इसका स्वाद घर की बनी मिठाइयों जैसा लगता है.

इसके अलावा, बच्चों के लिए व्हाइट चॉकलेट लड्डू और मिल्क केक भी बनाया गया है. इनमें भी हाई क्वालिटी मिल्क पाउडर और बेस का इस्तेमाल किया गया है. मिल्क केक में इलायची और पिस्ता भी है. इन मिठाइयों का निर्माण स्वच्छ वातावरण में अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है.

पतंजलि फूड्स के अनुसार, इन मिठाइयों की पैकेजिंग भी हाइजेनिक तरीके से की गई है. हर पैक पर निर्माण तिथि (Manufacturing Date) और बैच नंबर (Batch Number) के साथ गुणवत्ता प्रमाण भी दिया गया है.

अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो अपने घर के नजदीकी पतंजलि स्टोर, सुपरमार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी मिठाइयां खरीद सकते हैं.

प्राइज लिस्ट

  • पतंजलि काजू कतली 550 रुपये प्रतिकिलो है.
  • पतंजलि मिल्क केक 380 रुपये प्रतिकिलो है.
  • व्हाइट चॉकलेट लड्डू आपको 600 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी.
  • पतंजलि दूध पेड़ा 300 रुपये प्रतिकिलो मिलती है.
  • इसके अलावा, ड्राई फ्रूट लड्डू भी है जो 540 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी.

ये भी पढ़ें-प्राकृतिक तरीके से करें लिवर की सुरक्षा…पतंजलि दिव्य लिवामृत की 2 खुराक से सेहत रहेगी दुरुस्त

First published on: Oct 13, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.