Home Remedy: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके घर के हर कोने में कॉकरोच होते हैं जिससे बीमारी होने का डर रहता है. इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कॉकरोच से घिन आती है और ये परेशान रहते हैं, जिसके चलते वे कई उपाय अजमाते हैं. लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और कॉकरोच से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अब परेशान न हों. आइए जानते हैं शेफ पंकज भदौरिया से दो उपायों के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं. साथ ही हमेशा के लिए घर में छुपे और बीमारी फैलाने वाले कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं.
कॉकरोज भगाने के घरेलू उपाय | Cockroach Home Remedy
पहला उपाय
पंकज भदौरिया के मुताबिक अगर आप कॉकरोच से छुटकारा चाहते हैं तो आप बोरिक पाउडर और चीनी लें. इसके बाद उस जगह पर रखें जहां कॉकरोच का आना जाना होता हो. इससे जब भी कॉकरोच इसे मीठे की वजह से खाएंगे तो खाते ही मर जाएंगे.
दूसरा उपाय
पंकज भदौरिया का मानना है कि इस उपाय के लिए आपको बेकिंग पाउडर और पिसी हुई चीनी चाहिए. अब आप इस पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं और जहां कॉकरोच (Cockroach) आता जाता है वहां छिड़क दें. इससे कॉकरोच जब भी निकलेगा, इसे खाकर मर जाएगा. इससे आपको घर में मौजूद कॉकरोच से छुटकारा मिलेगा.
घरेलू उपायों से कॉकरोच भगाने के फायदे
घरेलू उपाय अपनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक और सस्ते होते हैं बोरिक पाउडर, बेकिंग पाउडर (Baking Powder) और चीनी (Sugar) जैसी चीजें हर घर में आसानी से मिल जाती हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट (Side Effects) नहीं होता. साथ ही, यह उपाय आपको कीटनाशक स्प्रे या कैमिकल्स से होने वाले नुकसानों से भी बचाते हैं, जो कई बार सांस या त्वचा की एलर्जी (Allergy) का कारण बन सकते हैं . इसके अलावा, इन उपायों से आप बिना किसी प्रोफेशनल हेल्प के घर के कोने-कोने में छुपे कॉकरोच को भी खत्म कर सकते हैं और अपने घर को स्वच्छ बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Cleaning Tips: गंदी चाय की छलनी से हैं परेशान? आजमाएं ये आसान ट्रिक्स