---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja Gemini Prompt: छठ पर आपकी फोटो भी हो जाएगी वायरल, इन प्रोम्प्ट से क्रिएट करें खूबसूरत AI Chhath Photos

Chhath Puja AI Photos: छठ पूजा पर अगर आप भी बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी फोटोज क्रिएट करना चाहते हैं तो यहां जानिए AI पर किस तरह लिखें प्रोम्प्ट्स. यहां आपके लिए प्रोम्प्ट्स के सैंपल दिए गए हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 24, 2025 11:57
Chhath Puja Gemini Prompt
इस तरह AI से क्रिएट करें छठ के खूबसूरत फोटोज.

Chhath Puja Gemini Prompt: छठ का महापर्व आ चुका है. हिंदू धर्म में छठ पूजा की अत्यधिक धार्मिक मान्यता होती है. खासतौर से उत्तरी भारत में छठ पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं छठी मैया और सूर्य देव की पूजा करती हैं. पवित्र नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. नदी में एक नहीं बल्कि अनेक श्रद्धालु होते हैं और ऐसे में कई बार अपनी सुंदर फोटो लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप भी गूगल जैमिनी (Google Gemini) से छठ पूजा की फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. इन फोटोज को आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, फेसबुक टाइमलाइन पर डाल सकते हैं, व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगा सकते हैं या डिस्पले फोटो की तरह लगा सकते हैं. लेकिन, AI से फोटोज एडिट करवाने के लिए आपको सही प्रोम्प्ट्स (AI Prompts) लिखने की जरूरत होती है. ऐसे में यहां जानिए छठ पूजा के लिए किस तरह गूगल जैमिनी से फोटोज क्रिएट की जा सकती हैं.

छठ पूजा की AI फोटो कैसे बनाएं

  • अपने फोन पर गूगल जैमिनी खोलें.
  • अब प्लस के साइन से अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें. ध्यान रहे कि फोटो में आपका चेहरा क्लियर नजर आना चाहिए.
  • अब फोटो के साथ अपना प्रोम्ट लिखें और एंटर दबा दें.
  • गूगल जैमिनी आपके प्रोम्ट को पढ़कर फोटो क्रिएट कर देगा.
  • छठ पूजा की इस क्रिएट हुई इमेज को आप डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे लिखें प्रोम्प्ट

---विज्ञापन---

पहला प्रोम्ट – Create a chhath puja image where I am standing in water with chhath tokri in hands. don’t change my features. I am wearing red saree, orange sindoor is going from nose to head, the background is lit by sunlight

दूसरा प्रोम्ट – Create a chhath puja image where I am wearing a yellow saree, wearing ethnic indian jewelry, there are bangles in my hands. I am holding a plate with fruits and diya. background is blur.

---विज्ञापन---

तीसरा प्रोम्ट – Create a chhath puja image where I am wearing a traditional Indian kurta. his hands are joined and he is praying. the background is banaras ghat.

इस तरह भी कर सकते हैं फोटो एडिट

अगर आपने अपनी छठ की फोटोज क्लिक की हुई हैं तो आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं. आप अपने आस-पास के लोगों को AI से रिमूव कर सकते हैं. अगर आपका मेकअप खराब हुआ है तो आप उसे फिक्स करवा सकते हैं, अपनी जूलरी चेंज करवा सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ अपनी फोटो को एक ही फ्रेम में एडिट करवाकर नई फोटोज क्रिएट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Chhath Puja 2025: छठ के लिए घर पर ऐसे तैयार करें आलता, मिनटों में बन जाएगा बाजार जैसा

First published on: Oct 24, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.