---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Eyebrow Growth Tips: भौहें हो जाएंगी घनी और काली, ये तेल आएगा आपके बहुत काम, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

How to Grow Eyebrows Thicker: आइब्रो वक्त के साथ हल्की हो जाती हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती प्रभावित होती है. ऐसे में भौहें को घना करना जरूरी है. इसके लिए आप घर पर ही नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि आइब्रो को घना कैसे किया जा सकता है. 

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 25, 2025 14:21
How to Grow Eyebrows Thicker
इन उपायों को अपनाकर अपनी भौहों को घना करें. Image Credit- Freepik

Eyebrow Growth Oil: घनी आइब्रो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं. इससे पर्सनैलिटी में भी निखार आता है और इंसान के अंदर अच्छा दिखने का कॉन्फिडेंस भी पैदा होता है. हालांकि, सभी की भौहें अलग-अलग होती हैं. किसी की भौहें मोटी होती हैं या किसी की भौहें छोटी होती हैं, जिसे तुरंत पार्लर में जाकर सेट करवाया जाता है. लेकिन, हल्की आइब्रो (Home Remedies for Eyebrow) पर थोड़ा काम करना पड़ता है. इसलिए लोग आइब्रो को घना करने के लिए बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कुछ खास फर्क नहीं पड़ता और कई बार ये प्रोडक्ट्स नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. इसको लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी का कहना है कि अगर कुछ चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो घर पर ही आइब्रो को घना (Natural Remedies for Eyebrow Regrowth) किया जा सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि आप आइब्रो को कैसे घना कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में झड़ते हैं बाल या चेहरे पर दिखता है रूखापन तो डॉ. नीहारिका गोयल से जानिए आसान उपाय, दूर हो जाएंगी दिक्कतें

---विज्ञापन---

भौहें को घना बनाने के लिए क्या करें? | Eyebrow Growth Home Remedies 

भौहें पतली क्यों हो जाती हैं? 

भौहें पतले होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि वक्त के साथ ऐसा होना लाजमी है. आइब्रो के कम होने की वजह उम्र बढ़ना, हार्मोनल बदलाव, पोषक तत्वों की कमी या स्किन रोग होना शामिल हो सकता है. 

क्या है आइब्रो को घना बनाने का घरेलू नुस्खा? 

आइब्रो को घना बनाने के लिए जरूरी है कि आप तेल का इस्तेमाल (Eyebrow Hair Growth Oil) करें. बेहतर होगा कि शुद्ध नारियल का तेल खाएं, क्योंकि ये बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेहतरीन नुस्खा है. यह तेल ना सिर्फ भौहों को घना बनाने का काम करता है, बल्कि उन्हें मजबूत बनाने के लिए भी मददगार है. 

---विज्ञापन---

कैसे करें इस्तेमाल? 

  • सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लगा लें.
  • फिर एक रुई की मदद से तेल को भौहों पर लगाएं. 
  • अब हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें. 
  • इससे तेल अंदर तक समा चला जाएगा. फिर इसे रातभर के लिए छोड़ दें. 
  • सुबह उठकर गुनगुने पानी से धो लें. इसे लगभग कुछ हफ्तों तक करें. 
  • ज्यादा फायदा पाने के लिए आपको मेथी दाने का इस्तेमाल करना है. 

भौहें पर नारियल का तेल लगाने के फायदे 

  • नारियल का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और ये विटामिन बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. 
  • फैटी एसिड भी आइब्रो की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है. यह बालों को ग्रोथ को बढ़ावा देने का काम करता है. 
  • नारियल का तेल बालों के रोमछिद्रों को पोषण देने का काम करता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है. 
  • नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी मौजूद होते हैं, जो किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाने का काम करते हैं. 

इसे भी पढ़ें- ठंड में चाहते हैं मॉइस्चराइज स्किन? इस तरह बनाएं आयुर्वेदिक Face Mask

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


First published on: Dec 25, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.