---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर पार्लर जाने का नहीं मिला समय तो चेहरे पर लगा लें यह फेस पैक, त्वचा चांदी सी चमकने लगेगी

Bhai Dooj Face Pack: त्वचा को पर ग्लो चाहिए तो क्रीम नहीं बल्कि इस फेस पैक को लगा लीजिए. 15 मिनट में अपना असर दिखा देगा बेसन और दही वाला यह फेस पैक.

Author By: Seema Thakur Updated: Oct 22, 2025 11:25
Face Pack For Glowing Skin
Face Pack For Glowing Skin: त्वचा निखारने के लिए यह फेस पैक बनाया जा सकता है. Image Credit - Freepik

Bhai Dooj Face Pack: भाई दूज के दिन बहनों को तैयार होना बेहद अच्छा लगता है. स्किन एकदम क्लीन होती है तो उसपर हल्का मेकअप भी खूब जंचता है. लेकिन, अगर आपको पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाया है या फेशियल पर पैसे खर्चने का मन नहीं है तो यहां जानिए किस तरह घर पर ही आसानी से फेस पैक बनाकर लगाएं. यह फेस पैक स्किन को चांदी सा चमकदार बना देगा. अच्छी बात यह है कि यहां आपके लिए एक नहीं बल्कि 5 फेस पैक्स (Face Packs) बनाने के तरीके दिए गए हैं. आप इनमें से कोई भी एक फेस पैक अपने लिए चुन सकती हैं.

निखरी त्वचा के लिए ऐसे लगाएं फेस पैक | Face Pack For Glowing Skin

बेसन, हल्दी और दही

---विज्ञापन---

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और पेस्ट बनाने जितना दही डालकर मिला लीजिए. इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण देता है और त्वचा को निखार देता है. स्किन बेहद चमकदार और ग्लोइंग नजर आती है. अगर गर्मियों में टैनिंग हुई थी तो वो भी इस फेस पैक से हट जाएगी.

यह भी पढ़ें – Govardhan Puja Rangoli Design: गोवर्धन पूजा के दिन AI से लें रंगोली बनाने का आइडिया, क्रिएट करें अलग-अलग डिजाइन

---विज्ञापन---

कॉफी और शहद

चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए इस फेस पैक को लगाकर देखें. कॉफी और शहद का यह फेस पैक (Coffee Face Pack) त्वचा को अंदर तक क्लीन कर देता है. यह स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाता है और क्लोग्ड पोर्स को साफ करता है. कटोरी में 2 चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद डालकर इस फेस पैक को तैयार करें. चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से धोते हुए इसे हल्के हाथों से छुड़ाएं,

कॉफी और दही

स्किन को निखारने के लिए यह फेस पैक भी लगाया जा सकता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह पैक आपके लिए बेहद अच्छा साबित होगा. इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में दही और कॉफी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. यह स्किन के एक्सेस ऑयल को हटाएगा लेकिन स्किन को जरूरी मॉइश्चर भी देगा.

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

चेहरे की चिपचिपाहट को कम करने के लिए यह फेस पैक लगाया जा सकता है. मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर पैक तैयार करें. चेहरे पर इस फेस पैक की पतली लेयर लगाएं. इसे 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखरता है और क्लीन नजर आता है.

केला और दही

त्योहार के समय घर में फल तो आते ही हैं. ऐसे में केला लेकर आप चेहरे पर फेस पैक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. आधा केला लें और इसे मसलकर इसमें एक चम्मच दही डाल लें. इस फेस पैक को स्किन पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरा निखर जाएगा और स्किन पर जमी गंदगी निकलेगी सो अलग.

यह भी पढ़ें – Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 गिफ्ट्स, आपको प्यारे भईया कहती नहीं थकेगी बहना

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 22, 2025 11:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.