---विज्ञापन---

Rajasthan Police Constable PET: फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जल्द होगा जारी, ऐसे बनेंगी मेरिट लिस्ट

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022: राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और अब इसमें चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 8, 2022 16:37
Share :
CSBC Prohibition Constable Exam 2022
CSBC Prohibition Constable Exam 2022

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022: राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और अब इसमें चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीखों का उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार है।

लाखों उम्मीदवारों का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों को भाग लेना है वे इसे आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए पीईटी 30 अंक और कांस्टेबल चालक कांस्टेबल बैंड के लिए पीईटी 20 अंक का होगा। इसमें उम्मीदवार का शारिरीक जांच, लंबाई, दौड़ आदि के लिहाज से उम्मीदवार को जांचा जाएगा।

ऐसे बनेगी मेरिट

कांस्टेबल सामान्य पदों के अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, पीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। वहीं कांस्टेबल ड्राइवर बैंड के अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, पीईटी व स्किल टेस्ट के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

---विज्ञापन---

बता दें कि कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई को हुई थी। इसके जरिए कांस्टेबल के 4388 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 18 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे और 16.65 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करे

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 07, 2022 11:25 AM
संबंधित खबरें