Varanasi Mumbai Flight Emergency Landing: पैसेंजर की मौत हो गई और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। मध्य प्रदेश के भोपाल में लैंडिंग कराई गई। पैसेंजर के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पैसेंजर की मौत होने का कारण अज्ञात है, लेकिन क्रू का कहना है कि उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी। लैंडिंग कराने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि फ्लाइट अकासा एयरलाइन की थी, जो वाराणसी से मुंबई जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एयरपोर्ट स्टाफ अपनी कार्रवाई करने में जुटा है। पैसेजर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। विमान को भी एयरपोर्ट पर ही रोका गया है। एयरलाइन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामले को लेकर पायलट, क्रू और पैसेंजरों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें:सांस उखड़ रही है, प्लीज बचा लीजिए और…नर्सों की एक गलती, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की दर्दनाक मौत
डोमेस्टिक फ्लाइट को एक बजे लैंड होना था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकासा एयरलाइन की फ्लाइट 1492 डोमेस्टिक फ्लाइट थी। इस फ्लाइट ने आज सुबह 9:50 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। फ्लाइट को 12:50 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन अचानक एक पैसेंजर की तबियत खराब हो गई। क्रू मेंबर्स ने उन्हें फर्स्ट ऐड दिया, लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया।
पायलट ने भोपाल एयरपोर्ट के ATC से संपर्क किया और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, लेकिन तब तक पैसेंजर दम तोड़ चुका था। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने पैसेंजर की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम दशरथ गिरी है, जो इलाज के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिजाब पहने बिना कार चला रही मुस्लिम महिला को गोली मारी, इस देश की पुलिस ने ही अंजाम दी वारदात
खबर अपडेट की जाएगी…