Sabse Bada Sawal, 27 July 2023: नमस्कार, प्रणाम। मैं हूं गरिमा सिंह। सियासत में गारंटियों की बरसात हो रही है। वजह चुनाव है। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है। ऐसे में राज्य सरकारें तमाम गारंटियां दे रही हैं। छत्तीसगढ़ में बीपीएल परिवार को चावल मुफ्त दिया जा रहा है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिल रहा है। झारखंड में 100 यूनिट बिजली फ्री है। यूपी में टैबलेट, मुफ्त राशन मिल रहा है।
और पढ़िए – संसद में ‘अविश्वास’…मणिपुर किस पर करे विश्वास?
राजकोषीय घाटा बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार भी गारंटी दी जा रही है। भले ही पीएम मोदी विपक्ष की गारंटी को रेवड़ी होने का दावा करें, लेकिन सभी का इकलौता मकसद है सत्ता हासिल करना है। केंद्र सरकार पर 155 लाख करोड़ का कर्ज है। 2024 में यह कर्ज 172 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि कौन कर रहा है ‘सेवा’…किसकी गारंटी ‘मेवा’?
आज पैनल में शामिल भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत, आप प्रवक्ता जैस्मिन शाह, शिंदे गुट शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े और अर्थशास्त्री प्रोफेसर संतोष मेहरोत्रा ने एंकर गरिमा सिंह के तीखे सवालों पर अपने-अपने तर्क दिए।
यह भी पढ़ें: Alzheimer’s disease: क्या आपको महसूस नहीं होती गंध? कोरोना नहीं, ये है बड़ी वजह