---विज्ञापन---

Ram Mandir Inauguration के लिए 22 जनवरी की तारीख ही क्यों चुनी गई, क्या बन रहा अनोखा संयोग?

Ram Mandir inauguration date time: अयोध्या में 22 जनवरी को ही मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसकी बड़ी वजह सामने आई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2024 23:09
Share :
ram mandir inauguration date time
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को रामलला की होगी प्राण-प्रतिष्ठा

Ram Mandir inauguration date time:  अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा। इसी दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में यह सवाल मन में आता है कि 22 जनवरी की तारीख ही क्यों मंदिर के उद्घाटन के लिए चुनी गई, कोई और तारीख क्यों नहीं चुनी गई? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं…

15 जनवरी से शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान

---विज्ञापन---

मकर संक्रांति के एक दिन बाद 15 जनवरी से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे।  प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी एक शुभ तिथि है, क्योंकि इस दिन मृगशिरा नक्षत्र, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्ध योग का अनोखा संयोग बन रहा है।

https://twitter.com/sindhujugal/status/1742459171008835604

---विज्ञापन---

कब होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा?
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, देश के कोने-कोने बुलाए गए साधु-संत, महामंडलेश्वर और कार सेवकों के परिजन भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir inauguration: कैसा होगा अयोध्या का Invitation Card? पहली झलक आई सामने

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पंचाग के अनुसार 22 जनवरी को दोपहर तीन बजकर 52 मिनट से मृगशिरा नक्षत्र शुरू होगा, जो 23 जनवरी को शाम चार बजकर 58 मिनट पर खत्म होगा। इसी अवधि के दौरान अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जोकि बहुत शुभ है। इसीलिए रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा इस दिन किया जाएगा।

ट्रस्ट के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामलला एक विशेष रथ पर सवार होकर पूरे अयोध्या की परिक्रमा करेंगे। इस समारोह का आयोजन काशी के विद्वानों की देखरेख में होगा।

15 अगस्त से 22 जनवरी की तुलना

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 22 जनवरी की तुलना 15 अगस्त से करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 के जितना ही 22 जनवरी 2024 भी महत्वपूर्ण है। महासचिव ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या के लोगों में संतुष्टि की भावना है। उन्होंने कहा कि 1983 के बाद से पूरे देश के लोग राम मंदिर से जुड़ने लगे। यह मंदिर पूरे देश के सम्मान का विषय है।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: भारत में हिंदू मंदिरों के पास है कितना पैसा? अयोध्या के राम मंदिर को लेकर चौंकाने वाला दावा!

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2024 11:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें